गारंटीड रिटर्न देने वाली शानदार स्कीम- कंपाउंडिंग इंटरेस्ट का मिलेगा फायदा, मामूली निवेश से कुछ सालों में जुड़ जाएंगे लाखों रुपए
आजकल एसआईपी, शेयर मार्केट, प्रॉपर्टी, गोल्ड और ऐसी तमाम स्कीम्स हैं, जहां आप निवेश कर सकते हैं, लेकिन सवाल ये है कि गारंटीड और शानदार रिटर्न का फायदा किस स्कीम में मिल सकता है? यहां जानिए इसके बारे में.
ज्यादातर जरूरतों को पैसों से आसानी से पूरा किया जा सकता है. लेकिन पैसों को बनाने के लिए निवेश करना बहुत जरूरी है. आचार्य चाणक्य का भी कहना था कि हर व्यक्ति को निवेश जरूर करना चाहिए. निवेश करने से आपके धन में वृद्धि होती है, जब कि रुका हुआ पैसा, रुके हुए पानी की तरह होता है. लेकिन सवाल ये है कि निवेश किया कहां जाए. वैसे तो आजकल एसआईपी, शेयर मार्केट, प्रॉपर्टी, गोल्ड और ऐसी तमाम स्कीम्स हैं, जहां आप निवेश कर सकते हैं, लेकिन अगर आप छोटी-छोटी रकम को निवेश करके गारंटीड रिटर्न चाहते हैं, तो आप पीपीएफ (Public Provident Fund- PPF) को चुन सकते है.
पीपीएफ स्कीम (PPF Scheme)15 सालों के लिए होती है. इसमें मौजूदा समय में 7.1 फीसदी के हिसाब से ब्याज मिल रहा है. अच्छी बात ये है कि पीपीएफ में भी आपको कंपाउंडिंग का फायदा मिलता है. ऐसे में हर महीने मामूली रकम इन्वेस्ट करके भी आप कुछ सालों में लाखों की रकम जोड़ सकते हैं. यहां जानिए पीपीएफ कैलकुलेटर के हिसाब से आपको कितने के निवेश पर कितना फायदा होगा.
5000 के मासिक निवेश पर कितना मिलेगा?
अगर आप पीपीएफ स्कीम में हर महीने 5000 रुपए का निवेश भी करते हैं तो आपको सालाना 60 हजार रुपए का निवेश करना होगा. 5000 रुपए का निवेश आज के समय में मामूली बात है. इस तरह 15 सालों तक सालाना 60 हजार रुपए निवेश करके आप कुल 9 लाख रुपए इन्वेस्ट करेंगे. 15 साल बाद आपको 7.1 फीसदी कंपाउंडिंग इंटरेस्ट के हिसाब से कुल 16,27,284 रुपए मिलेंगे यानी आपको 7,27,284 रुपए केवल ब्याज के तौर पर मिलेंगे.
पांच साल के एक्सटेंशन के बाद
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
वहीं अगर आप इस अकाउंट को 5 और साल के लिए एक्सटेंड करवा देते हैं तो आप कुल 20 सालों तक निवेश करेंगे. इस बीच 60 हजार सालाना के हिसाब से आप 12,00,000 रुपए का निवेश करेंगे और 14,63,315 रुपए ब्याज के तौर पर प्राप्त करेंगे. इस तरह 20 साल बाद आपको कुल 26,63,315 रुपए मिलेंगे. वहीं इस स्कीम को पूरे 25 साल तक चलाने पर आपको मैच्योरिटी पर 41,23,206 रुपए गारंटीड मिलेंगे. इस तरह पीपीएफ के जरिए मामूली निवेश करके भी आप लाखों की रकम को बहुत आसानी से जोड़ सकते हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
12:00 PM IST