NPS vs APY: निवेश की सही जगह! जानिए किस में मिलती है पेंशन की गारंटी? ये है स्कीम से जुड़ी कुछ खास बातें
NPS vs APY: सरकार की तरफ से सोशल सिक्युरिटी के मकसद से दो नेशनल पेंशन स्कीम (NPS) और अटल पेंशन योजना (APY) चलाई जा रही हैं.
NPS vs APY: अगर आप नौकरी करते हैं, तो आपके अपने फ्यूचर की प्लानिंग जरूर कर लेनी चाहिए. क्योंकि रिटायरमेंट के बाद आपकी जिंदगी भी आरामदायक और सुकूनभरी होनी चाहिए. ऐसे में आप सरकार की तरफ से जारी पेंशन स्कीम्स की मदद ले सकते हैं. फिलहाल पेंशन सोसायटी को डेवलप करने के लिए सरकार की तरफ से सोशल सिक्युरिटी के मकसद से दो नेशनल पेंशन स्कीम (NPS) और अटल पेंशन योजना (APY) चलाई जा रही हैं. इन दोनों स्कीम्स में ज्यादा अंतर नहीं है. आप अपनी जरूरत, उम्र और निवेश क्षमता के मुताबिक बेहतर प्लान चुन सकते हैं. आइए जानते हैं क्या है अंतर.
क्या है NPS और APY?
नेशनल पेंशन स्कीम (NPS) को जनवरी 2004 में सरकारी कर्मचारियों के लिए शुरू किया गया था. 2009 में प्राइवेट सेक्टर के लिए भी खोल दिया गया. NPS में जमा रकम को निवेश करने का जिम्मा PFRDA की ओर से रजिस्टर्ड पेंशन फंड मैनेजर्स को दिया जाता है. ये आपके निवेश को इक्विटी, गवर्नमेंट सिक्युरिटीज और नॉन गवर्नमेंट सिक्युरिटीज के अलावा फिक्स्ड इनकम इंस्ट्रूमेंट में निवेश करते हैं. इसमें कोई भी व्यक्ति नियमित तौर पर एक निश्चित राशि निवेश कर सकता है.
TRENDING NOW
अटल पेंशन योजना (APY) को भारत सरकार की ओर से खासकर असंगठित क्षेत्र में कर्मचारियों के लिए शुरू किया गया है. भारत सरकार इसके तहत मिलने वाले पेंशन बेनेफिट की गारंटी देती है. यह स्कीम भी PFRDA की ओर से संचालित है.
NPS और APY में कौन कर सकता है निवेश
NPS में निवेश के लिए सब्सक्राइबर की मिनिमम उम्र 18 साल से ज्यादा होनी चाहिए. इस स्कीम में मैक्सिमम 70 साल की उम्र तक के लिए सब्सक्राइबर शामिल हो सकते हैं. वहीं, अटल पेंशन योजना (APY) में कोई भी भारतीय नागरिक, जिसकी उम्र 18-40 साल है, वह इसमें निवेश कर सकता है. यहां दोनों स्कीम्स में एक खास फर्क यह है कि एनपीएस में कोई भी भारतीय नागरिक चाहे वह रेजिडेंस हो या नॉन रेजिडेंस, निवेश कर सकता है. पैसा लगा सकते हैं. जबकि, अटल पेंशन योजना में केवल भारत के निवासी ही निवेश कर सकते हैं.
NPS और APY: कहां है पेंशन की गारंटी
रिटायरमेंट प्लान में सबसे अहम बात रिटायरमेंट कॉपर्स के अलावा मंथली मिलने वाली पेंशन की होती है. पेंशन की गारंटी की बात करें तो एनपीएस में रिटायरमेंट के बाद पेंशन की गांरटी नहीं होती. दरअसल, एनपीएस कैपिटल मार्केट से लिंक्ड होता है. इसलिए इसमें लाभ की गारंटी नहीं होती है. इसमें PFRDA की ओर से रजिस्टर्ड पेंशन फंड मैनेजर्स आपके निवेश को इक्विटी, गवर्नमेंट सिक्युरिटीज और नॉन गवर्नमेंट सिक्युरिटीज के अलावा फिक्स्ड इनकम इंस्ट्रूमेंट में निवेश करते हैं.
NPS और APY: कितना करना होगा निवेश
NPS में सब्सक्राइबर के पास निवेश की रकम चुनने का ऑप्शन रहता है. वह अपनी जरूरत के मुताबिक मंथली निवेश की रकम चुन सकता है. वहीं, अटल पेंशन योजना में गारंटीड पेंशन रकम और उम्र के हिसाब से कंट्रीब्यूशन की रकम तय कर दी गई है.
12:18 PM IST