सरकारी स्कीम: रोजाना ₹55 का निवेश, साल भर में तैयार कर देगा ₹36,000 का फंड, जानिए योजना से जुड़े फायदे
Investment Planning: अगर कोई भी व्यक्ति इस योजना का फायदा फ्यूचर प्लानिंग (Future Planning) के लिए उठाना चाहता है, तो वो जन सेवा केंद्र में जाकर अपना PM-SYM खाता खुलवा सकते हैं.
Investment Planning: अगर आप समय रहते फ्यूचर की प्लानिंग अभी से करेंगे, तो आपको बेहतरीन रिटर्न मिल सकता है. (Investment Planning) सरकार ने ऐसी कई स्कीम्स जारी की हैं, जिसमें पैसा लगाकर आप फ्यूचर के लिए फिक्स्ड इनकम (Fixed Income) बना सकते हैं. अगर आप आभी से ही निवेश की योजना बना रहे हैं, तो आप केंद्र सरकार की इस स्कीम (Central government scheme) में पैसा भरोसे के साथ लगा सकते हैं. आइए जानते हैं कितना मिलेगा रिटर्न.
मोदी सरकार की सबसे मददगार पेंशन योजनाओं में सबसे खास प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना (PM-SYM) है. ये खास पेंशन उन लोगों के लिए है, जो असंगठित क्षेत्र में रहते हैं, जिन्हें 36 हजार रुपये पेंशन दी जाएगी. इस स्कीम का फायदा 18 से 40 साल की उम्र के लोग उठा सकते हैं, क्योंकी योजना में प्रीमियम का अमाउंट भी उम्र के आधार पर किया जाता है. बता दें सालाना मिलने वाली 36000 रुपए वाली पेंशन हर महीने 3000 रुपये के हिसाब से दी जाएगी.
योजना का कैसे उठाएं फायदा
इस योजना का फायदा 36 राज्य और केंद्र शासित प्रदेश में आसानी से उठा सकते हैं. इसके अलावा इसके 3.52 लाख कॉमन सर्विस सेंटर भी उपलब्ध हैं. अगर कोई भी व्यक्ति इस योजना का फायदा फ्यूचर प्लानिंग के लिए उठाना चाहता है, तो वो जन सेवा केंद्र में जाकर अपना PM-SYM खाता खुलवा सकते हैं. लेकिन इसके लिए आधार कार्ड और बैंक पासबुक जैसे जरूरी दस्तावेज बेहद जरूरी हैं. पीएम श्रम योगी मानधन योजना (PM Shram Maandhan Yojana) में खाता खुल जाने के बाद आवेदक के लिए श्रम योगी कार्ड (Shram Yogi Card) भी जारी किया जाता है.
क्या है PM Shram Maandhan Yojana
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
केंद्र सरकार ने असंगठित क्षेत्र में काम करने वालों के लिए इस पेंशन योजना को शुरू किया है. निवेशक को इस योजना के तहत हर महीने कुछ पैसा निवेश करना होगा. सरकार इस योजना के जरिए 60 वर्ष की आयु पूरी होने पर निवेशक को हर महीने 3 हजार रुपये पेंशन की गारंटी देती है. इस योजना के जरिए निवेशक को जीवन भर पेंशन मिलता है. गौरतलब है कि इस योजना में आप जितना योगदान करते हैं, सरकार की ओर से भी आपके अकाउंट में उतना ही योगदान किया जाता है.
03:54 PM IST