लक्ष्यों के मुताबिक MF में करें निवेश, यह प्लानिंग दिलाएगी अच्छा रिटर्न
क्या आप म्यूचुअल फंड (MF) में निवेश करते हैं. MF निवेश का अच्छा माध्यम है. आपको लक्ष्यों के मुताबिक MF में निवेश करना चाहिए.
ELSS एक इक्विटी फंड है. यह बेहतर विकल्प है. (Dna)
ELSS एक इक्विटी फंड है. यह बेहतर विकल्प है. (Dna)
क्या आप म्यूचुअल फंड (MF) में निवेश करते हैं. MF निवेश का अच्छा माध्यम है. आपको लक्ष्यों के मुताबिक MF में निवेश करना चाहिए. लेकिन Investonline.in के फाउंडर अभिनव अंगिरीश बताते हैं कि रिटायरमेंट के बाद इक्विटी में निवेश से बचना चाहिए. ELSS एक इक्विटी फंड है. यह बेहतर विकल्प है.
बिधान महतो
म्यूचुअल फंड में निवेश शुरू करना चाहता हूं
मैंने कुछ लक्ष्य तय किए हैं
लंबी अवधि के लक्ष्य हैं, कुच अच्छे फंड बताएं
बिधान को सलाह
आपके कुल 5 लक्ष्य हैं
इन लक्ष्यों के लिए आपको अच्छी रकम का निवेश करना होगा
25 साल के लिए हर महीने 48,000 का निवेश करना होगा
सालाना 10% निवेश बढ़ाएंगे तो 23000 की SIP करें
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
निर्मल चंद्रा
मैं सुपर सीनियर सिटीजन हूं
मौजूदा वित्त वर्ष में मेरी कुल टैक्सेबल इनकम 6 लाख है
ELSS में टैक्स छूट के लिए 1 लाख निवेश करना है
कुछ अच्छे फंड सुझाएं
निर्मल चंद्रा को सलाह
रिटायरमेंट के बाद इक्विटी में निवेश से बचना चाहिए
ELSS एक इक्विटी फंड है
टैक्स सेविंग के लिए दूसरे विकल्प भी हैं मौजूद
सुरक्षित निवेश की तरफ हो आपका फोकस
उमेश अग्रवाल, उम्र-56 साल
म्यूचुअल फंड में 6 साल से निवेश जारी
हर महीने 1 लाख की SIP चल रही है
बेटे की पढ़ाई के लिए 2-3 साल में पैसे चाहिए
रिटायरमेंट के लिए कॉर्पस तैयार करने का लक्ष्य है
उमेश का पोर्टफोलियो
ICICI Prudential Bluechip Fund
SBI Bluechip Fund
HDFC Mid-Cap Opportunities Fund
L&T Midcap Fund
Kotak Standard Multi-cap Fund
Parag Parikh Long Term Equity Fund
उमेश को सलाह
बेटे की पढ़ाई का आपका लक्ष्य काफी करीब है
ऐसे में निवेश बनाए रखना होगा फायदेमंद
पोर्टफोलियो की मौजूदा वैल्यू करीब `98 लाख है
आपने लक्ष्य तो तय किए लेकिन रकम नहीं बताई
लक्ष्य तय करते वक्त जरूर रकम भी तय करें
लक्ष्यों के मुताबिक #MutualFund में कैसे करें निवेश? जानने के लिए देखिए #MutualFundHelpline https://t.co/BGHGlMTgRN
— Zee Business (@ZeeBusiness) February 12, 2020
मनप्रीत सिंह, उम्र- 38 साल
मैंने सेना से VRS लिया है
मौजूदा समय में प्रति महीने 40,000 कमा रहा हूं
2 PLI पॉलिसी हैं, एक 2022 में होगी मैच्योर
दूसरी PLI पॉलिसी 2026 में मैच्योर होगी, LIC में `17500 का निवेश
बेटी की पढ़ाई के लिए 8 साल बाद `20 लाख चाहिए
15 साल बाद 50 लाख की जरूरत है
10,000 की SIP करनी है, VRS का `30 लाख है
निवेश के लिए कुछ अच्छे फंड बताएं?
मनप्रीत सिंह को सलाह
आपके लक्ष्य लंबी अवधि के हैं
इक्विटी में कर सकते हैं निवेश
लंबी अवधि के लिए इक्विटी बेहतर
09:18 PM IST