अपने सोने का इंश्योरेंस कराया है? इस दिवाली गोल्ड के साथ ये प्रोटेक्शन भी जरूर लें, फायदे में रहेंगे
ऐसी बहुत सी कंपनीज़ हैं जो आपको जूलरी एंड वैल्यूएबल इंश्योरेंस देती हैं. आपके पास यह भी ऑप्शन होता है कि आप अपने होम इंश्योरेंस में ही जूलरी इंश्योरेंस ले सकते हैं. इसके अलावा, आप अलग से भी जूलरी इंश्योरेंस ले सकते हैं.
Bying Gold Insurance Policy: अपनी फाइनेंशियल सिक्योरिटी के लिए होम इंश्योरेंस, हेल्थ इंश्योरेंस तो हम सब लेते हैं, लेकिन क्या आपके घर में रखा सोना या आपका सोने में निवेश इंश्योर्ड है? फिजिकल गोल्ड आपके सबसे सुरक्षित निवेश में से एक होता है, लेकिन इसके अपने रिस्क होते हैं, ऐसे में आपको इसके बारे में सोचना चाहिए. अगर आप इस दीवाली पर गोल्ड खरीदने जा रहे हैं तो आपको इस बार इसका इंश्योरेंस भी जरूर लेना चाहिए.
ऐसी बहुत सी कंपनीज़ हैं जो आपको जूलरी एंड वैल्यूएबल इंश्योरेंस देती हैं. आपके पास यह भी ऑप्शन होता है कि आप अपने होम इंश्योरेंस में ही जूलरी इंश्योरेंस ले सकते हैं. इसके अलावा, आप अलग से भी जूलरी इंश्योरेंस ले सकते हैं.
अलग से गोल्ड जूलरी इंश्योरेंस पॉलिसी लेने पर किन-किन हालात में कवरेज मिलता है-
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
- प्राकृतिक आपदा, जैसे कि भूकंप, बाढ़, आग जैसी घटनाओं में कवरेज मिलेगा.
- चोरी या सेंध में जूलरी का नुकसान होने पर कवर मिलेगा.
- स्नैचिंग या एक्सीडेंटल लॉस
- बैंक लॉकर में डैमेज होने पर
किन हालात में नहीं मिलेगा इंश्योरेंस
- अगर जूलरी यूज करने या फिर ओनर की लापरवाही की वजह से खराब हुई है तो इसपर आपको कोई कवरेज नहीं मिलेगा.
- अगर आप अपनी इंश्योर्ड कराई गई जूलरी को बेच देते हैं या बदलवाकर दूसरी ले लेते हैं तो आपको इसपर इंश्योरेंस नहीं मिलेगा.
- अगर आइटम की लिस्टिंग के वक्त आपने अपनी कोई जूलरी इंश्योरेंस के लिए लिस्ट नहीं कराया है तो आपको बाद में इसपर इंश्योरेंस नहीं मिलेगा.
- अगर आपका गोल्ड किसी वजह से जब्त कर लिया जाता है, तो इंश्योरेंस कंपनी इसका नुकसान नहीं उठाएगी.
गोल्ड ज्वैलरी इंश्योरेंस प्लान लेने के फायदे क्या हैं?
- घर पर गोल्ड ज्वैलरी रखना हमेशा एक रिस्क के साथ आता है. बैंक लॉकर भी एक हद तक ही सुरक्षा देते हैं, ऐसे में अपनी जूलरी को इंश्योर्ड करना समझदारी भरा फैसला हो सकता है.
- बैंक लॉकर में रखने के मुकाबले आपको इंश्योरेंस प्लान पर ज्यादा ऑफर मिल सकते हैं.
- इंश्योरेंस कवर लेने पर आप जूलरी पर कई तरह के रिस्क कवर कर लेते हैं, जो आप घर पर रखकर या बैंक लॉकर में रखकर नहीं कवर कर सकते.
- इसके अलावा, आप बैंक लॉकर का लंबा चौड़ा चार्ज भरने से भी बच जाते हैं.
03:04 PM IST