EPFO ने कहा कर्मचारियों को वेतन देने पर ही मिलेगा इस स्कीम का फायदा, कंपनियों से कहा समय पर करें ये काम
भारत सरकार अगले तीन महीनों के लिए नियोक्ता (employer) और कर्मचारी (employee)(12% प्रत्येक) के योगदान का भुगतान करेगी. ऐसे में कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने कंपनियों से कहा है कि अगर आपकी कंपनी में 100 कर्मचारी हैं और उनमें से 90% कर्मचारियों का वेतन 15000 रुपये प्रति माह से कम कमाते हैं तो आपको सरकार की इस स्कीम का काफी फायदा मिलेगा.राहत पैकेज को कर्मचारियों तक पहुंचाने के लिए श्रम और रोजगार मंत्रालय ने योजना के लक्ष्य, योग्यता, वैधता और प्रक्रिया की जानकारी देने वाली अधिसूचना जारी की थी.
EPFO ने कहा की सरकारी सहायता का फायदा लेने के लिए कंपनियों को करना होगा ये काम (फाइल फोटो)
EPFO ने कहा की सरकारी सहायता का फायदा लेने के लिए कंपनियों को करना होगा ये काम (फाइल फोटो)