अपने पोस्टमैन से भी खरीद सकेंगे इंश्योरेंस पॉलिसी, चल रही है ये तैयारी
India Post: आईआरडीएआई ने कहा कि इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक इस संबंध में कॉर्पोरेट एजेंट के तौर पर इन्हें प्वॉइंट ऑफ सेल्स पर्सन के तौर पर इंश्योरेंस की बिक्री करने देने की अनुमति ले सकता है.
ऐसा होने पर देशभर में इंश्योरेंस की पहुंच बढ़ेगी और लोगों को इसका फायदा मिलेगा.(पीटीआई)
ऐसा होने पर देशभर में इंश्योरेंस की पहुंच बढ़ेगी और लोगों को इसका फायदा मिलेगा.(पीटीआई)
IRDAI: आने वाले दिनों में अब आप अपने पोस्टमैन या ग्रामीण डाक सेवक से भी इंश्योरेंस पॉलिसी खरीद सकेंगे. इंश्योरेंस रेगुलेटर (Insurance regulator) आईआरडीएआई (IRDAI) ने इस संबंध में गाइडलाइन जारी किये हैं. इसमें कहा गया है कि इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक (IPPB) अब पोस्टमैन (Postman) या ग्रामीण डाक सेवक (Grameen Dak Sevak) को इसका जिम्मा दे सकता है. आईआरडीएआई ने कहा कि इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक इस संबंध में कॉर्पोरेट एजेंट के तौर पर इन्हें प्वॉइंट ऑफ सेल्स पर्सन के तौर पर इंश्योरेंस की बिक्री करने देने की अनुमति ले सकता है.
गाइडलाइन में कहा गया है कि एक बार अगर IPPB को इसकी परमिशन मिल जाएगी तो इंश्योरेंस से जुड़े कमीशन और दूसरे मुद्दे के लिए इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक (India Post Payment Bank) जिम्मेदार होगा. इंश्योरेंस रेगुलेटर ने कहा कि इससे पोस्टमैन या ग्रामीण डाक सेवक उन सुदूर इलाकों तक बीमा को पहुंचा सकेंगे जहां अभी तक इसकी पहुंच नहीं है.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
इंश्योरेंस में मोटर इंश्योरेंस, ट्रैवल इंश्योरेंस, पर्सनल एक्सीडेंट इंश्योरेंस और टर्म इंश्योरेंस में प्रक्रियाएं काफी आसान होते हैं. पीटीआई की खबर के मुताबिक, प्रोसपेक्टस में दी गई जानकारी में कहा गया है कि ऐसा होने पर देशभर में इंश्योरेंस की पहुंच बढ़ेगी और लोगों को इसका फायदा मिलेगा. रेगुलेटर ने कहा कि इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक को एक सिस्टम तैयार करना होगा जिससे इसकी पहचान हो सके कि किस पोस्टमैन या ग्रामीण डाक सेवक ने इंश्योरेंस पॉलिसी बेची है.
04:57 PM IST