भूलकर भी मत करना ऐसी 6 ट्रांजैक्शन, FD कराने पर भी आ जाएगा Income Tax Notice! जवाब देते-देते थक जाएंगे आप
Written By: शुभम् शुक्ला
Mon, Oct 21, 2024 05:08 PM IST
इनकम टैक्स (Income Tax) बचाने के चक्कर में कहीं नोटिस का शिकार न हो जाएं. इसलिए जरूरी है कि इनकम टैक्स नियमों को ध्यान से पढ़ें. क्योंकि, FD यानि Fixed Deposit तक कराने के मामले में इनकम टैक्स नोटिस (Income Tax Notice) आ सकता है. ऐसी 6 ट्रांजैक्शन होती हैं, जिन पर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट नजर गड़ाए बैठा रहता है. टैक्स चोरी (Tax evasion) करने वाले लगातार इनकम टैक्स विभाग के रडार पर रहते हैं. ऐसे में बैकिंग ट्रांजैक्शन पर बारीकी से नजर रखी जाती है. आइए जानते हैं कौन से 6 बड़े ट्रांजैक्शन हैं, जो एक फाइनेंशियल ईयर में अगर आपने किए इनकम टैक्स डिपार्टमेंट नोटिस थमा देगा.