Mandkind Pharma IPO की लिस्टिंग के दो दिनों बाद इनकम टैक्स का पड़ा छापा, टैक्स चोरी के हैं आरोप
सूत्रों के हवाले से खबर है कि इनकम टैक्स के अधिकारी कंपनी के दिल्ली ऑफिस पर गुरुवार की सुबह से छापेमारी की कार्रवाई कर रहे हैं. कंपनी ने ज़ी बिज़नेस के ई-मेल का जवाब नहीं दिया.
देश की बड़ी फार्मास्यूटिकल कंपनी मैनकाइंड फार्मा की स्टॉक मार्केट में लिस्टिंग (Mankind Pharma IT Raid) के दो दिन बाद कंपनी के लिए बुरी खबर आई है. सूत्रों के हवाले से खबर है कि टैक्स चोरी के आरोपों को लेकर इनकम टैक्स के अधिकारियों ने कंपनी के दिल्ली ऑफिस पर गुरुवार की सुबह छापेमारी की कार्रवाई की है. आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि विभाग ने कंपनी के दिल्ली और आसपास के परिसरों में तलाशी ली और दस्तावेजों की जांच की. साथ ही लोगों से भी पूछताछ की जा रही है. कंपनी ने इसे लेकर ज़ी बिज़नेस के ई-मेल का जवाब नहीं दिया. खबर आने के बाद सुबह 10:45 के आसपास कंपनी के शेयरों में (Mankind Pharma share price) गिरावट चल रही थी. स्टॉक 1.79% की गिरावट के साथ 1,358 रुपये प्रति शेयर पर ट्रेड कर रहा था.
🔴#ZBizExclusive | Mankind Pharma से जुड़ी निगेटिव खबर
— Zee Business (@ZeeBusiness) May 11, 2023
-मैनकाइंड फार्मा पर इनकम टैक्स की छापेमारी
-#incometax की दिल्ली में सुबह से छापेमारी
-कंपनी ने ज़ी बिज़नेस के ई-मेल का जवाब नहीं दिया
जानिए पूरी खबर तरुण शर्मा से@talktotarun @AnilSinghvi_ #MankindPharma #incometaxraid pic.twitter.com/sDkYBA1bG7
कंपनी की हुई थी लिस्टिंग
बीते मंगलवार को फार्मा सेक्टर की कंपनी मैनकाइंड फार्मा का शेयर लिस्ट हुआ. इश्यू प्राइस के मुकाबले शेयर 20% प्रीमियम पर लिस्ट हुआ. IPO 15 गुना से ज्यादा भरकर बंद हुआ था. Mankind Pharma IPO 25 से 27 अप्रैल तक खुला था. प्राइस बैंड 1026-1080 रुपए/शेयर था. लॉट साइज 13 शेयर था. पूरे IPO का साइज 4,326.36 करोड़ रुपए था.
Mankind Pharma के बारे में
फार्मा सेक्टर की दिग्गज कंपनी Mankind Pharma की शुरुआत 1995 में हुई थी, जिसके फाउंडर रमेश जुनेजा हैं. मैनकाइंड फार्मा के मुख्य प्रोडक्ट्स में Manforce Condoms, प्रेग्नेंसी टेस्ट किट Prega News जैसे प्रोडक्ट्स शुमार हैं. फिलहाल फार्मा कंपनी का पूरा फोकस घरेलू मार्केट पर है. FY2022 के आंकड़ों के मुताबिक कंपनी की कुल रेवेन्यू में 97.60% हिस्सेदारी घरेलू बाजार का है. मैनकाइड फार्मा ने फार्मास्यूटिकल्स कारोबार में 36 ब्रांड्स डेवलप किए हैं.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
12:53 PM IST