ITR Filing: इनकम टैक्स पोर्टल पर कैसे जोड़ें और वैलिडेट करें अपना बैंक अकाउंट, ये है पूरी प्रोसेस
एक बार जब कोई शख्स इनकम टैक्स रिटर्न फाइल कर देता है तो फिर जरूरत होती है उसे वैलिडेट करने की. वैलिडेशन करने का एक तरीका होता है बैंक अकाउंट के जरिए वैलिडेट (Bank Account Validation) करना.
आयकर रिटर्न (Income Tax Return) भरने की आखिरी तारीख निकल चुकी है और अब आपके पास सिर्फ बीलेटेड आईटीआर (Belated ITR) भरने का विकल्प बचा है. एक बार जब कोई शख्स इनकम टैक्स रिटर्न फाइल कर देता है तो फिर जरूरत होती है उसे वैलिडेट करने की. वैलिडेशन करने का एक तरीका होता है बैंक अकाउंट के जरिए वैलिडेट (Bank Account Validation) करना. अगर आपका अकाउंट पहले से जुड़ा हुआ नहीं है तो आपको उसमें बैंक अकाउंट जोड़ना होगा और फिर वैलिडेशन होगा. इस अकाउंट में ही आपका रिफंड (Tax Refund) आएगा. आइए जानते हैं कैसे वैलिडेट करें बैंक अकाउंट.
इनकम टैक्स पोर्टल पर देखें अपनी प्रोफाइल
सबसे पहले आपको इनकम टैक्स पोर्टल पर लॉगिन करना होगा. अगर आप नए यूजर हैं तो आपको पहले यूजरनेस पासवर्ड बनाना होगा और अगर आप पुराने यूजर हैं तो अपने यूजरनेम पासवर्ड का इस्तेमाल कर के आप लॉगिन कर सकते हैं.
लॉगिन होने के बाद आपको प्रोफाइल में जाना होगा, जहां पर आपको एक ड्रॉप डाउन मेन्यू मिलेगा. इस मेन्यू पर क्लिक करते ही आपके सामने कई विकल्प खुलेंगे. आपको profile settings का विकल्प चुनना है और आगे बढ़ जाना है.
बैंक खाते की जानकारी दें
TRENDING NOW
प्रोफाइल सेटिंग में आपको pre-validate your bank account या bank account e-verification का विकल्प दिखेगा. उस पर क्लिक करें.
इसके बाद आपसे बैंक खाते की जानकारी मांगी जाएगी. आपको यहां पर अपने बैंक का नाम, अकाउंट नंबर, IFSC कोड और मोबाइल नंबर डालना होगा. मोबाइल नंबर वही डालें जो आपके बैंक के साथ रजिस्टर हो.
ऐसे करें अकाउंट वैलिडेट
इसके बाद आपको अकाउंट वैलिडेट करना होगा, जिसे आप Electronic Verification Code (EVC) से भी कर सकते हैं और इंटरनेट बैंक के जरिए भी कर सकते हैं. अगर आपका बैंक खाता और मोबाइल नंबर दोनों ही आधार के साथ लिंक हैं तो आपको EVC विकल्प चुनना चाहिए. आपके मोबाइल पर एक ओटीपी आएगा, जिसे पोर्टल पर एंटर करते ही आपका बैंक खाता वैलिडेट हो जाएगा. अगर आपके खाते पर इंटरनेट बैंकिंग एक्टिव है तो वह आपको सीधे बैंक की साइट पर रीडायरेक्ट कर देगा. अपने बैंक खाते में लॉगिन करें और आपका अकाउंट वैलिडेट हो जाएगा. जब वैलिडेशन की प्रक्रिया खत् महो जाए तो आपको एक कनफर्मेशन का मैसेज भी आएगा.
07:29 PM IST