डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन 20% बढ़ा, सरकार को अबतक ₹18.90 लाख करोड़ हुई कमाई
Tax Collections: 17 मार्च तक कुल डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन 18,90,259 करोड़ रुपये रहा है जिसमें 9,14,469 करोड़ रुपये कॉरपोरेट टैक्स और पर्सनल इनकम टैक्स (PIT) के अलावा 9,72,224 करोड़ रुपये का सिक्योरिटी ट्रांजैक्शन टैक्स (STT) भी शामिल है.
Tax Collections: चालू वित्त वर्ष में 17 मार्च तक नेट डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन 19.88 फीसदी बढ़कर 18.90 लाख करोड़ रुपये से अधिक हो गया है. इनकम टैक्स डिपार्टमेंट (Income Tax Department) ने यह जानकारी दी. IT डिपार्टमेंट के निकाय केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) ने एक बयान में कहा कि 17 मार्च तक कुल डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन 18,90,259 करोड़ रुपये रहा है जिसमें 9,14,469 करोड़ रुपये कॉरपोरेट टैक्स और पर्सनल इनकम टैक्स (PIT) के अलावा 9,72,224 करोड़ रुपये का सिक्योरिटी ट्रांजैक्शन टैक्स (STT) भी शामिल है.
₹3.37 लाख करोड़ का रिफंड जारी
इसके साथ चालू वित्त वर्ष में 17 मार्च तक करीब 3.37 लाख करोड़ रुपये का रिफंड भी जारी किया जा चुका है. ग्रॉस आधार पर रिफंड समायोजन से पहले कुल डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन 22.27 लाख करोड़ रुपये था. यह एक साल पहले की समान अवधि के मुकाबले 18.74 फीसदी अधिक है.
ये भी पढ़ें- टूटते बाजार में इस कंपनी को मिला 10 इलेक्ट्रिक बसों का ऑर्डर, शेयर पर रखें नजर, सालभर में दिया 170% रिटर्न
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
सीबीडीटी ने कहा, वित्त वर्ष 2023-24 में 17 मार्च तक डायेरक्ट टैक्स कलेक्शन के अस्थायी आंकड़े बताते हैं कि नेट टैक्स कलेक्शन 18,90,259 करोड़ रुपये है जबकि पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में यह 15,76,776 करोड़ रुपये था. यह वित्त वर्ष 2022-23 की तुलना में 19.88 फीसदी अधिक है. सरकार ने डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन के संशोधित अनुमान में पूरे वित्त वर्ष के लिए प्राप्तियां 19.45 लाख करोड़ रुपये रहने की उम्मीद जताई है.
09:13 PM IST