Income Tax Return: किस काम आता है फॉर्म 26AS, इसके 9 सेक्शंस में किन बातों का होता है जिक्र?
अगर आप टैक्सपेयर हैं तो फॉर्म 26AS के बारे में जरूर सुना होगा. इस फॉर्म के 9 सेक्शंस में कई तरह की जानकारियां दर्ज होती हैं. इसे टैक्स क्रेडिट स्टेटमेंट फॉर्म भी कहा जाता है.
किस काम आता है फॉर्म 26AS, इसके 9 सेक्शंस में किन बातों का होता है जिक्र?
किस काम आता है फॉर्म 26AS, इसके 9 सेक्शंस में किन बातों का होता है जिक्र?
अगर आप टैक्सपेयर (Taxpayer) हैं, तो आईटीआर फाइल करने की तैयारी आपने शुरू कर दी होगी. 31 जुलाई आईटीआर (ITR) फाइल करने की लास्ट डेट है. जब भी आप इनकम टैक्स रिटर्न (Income Tax Return) फाइल करते हैं तो फॉर्म 26AS की जरूरत पड़ती है. इस फॉर्म की मदद से ही आपको पता चलता है कि पूरे वित्तीय वर्ष में आपने किस तरह की कमाई पर कितना इनकम टैक्स दिया है. साधारण शब्दों में समझें तो फॉर्म 26AS एक तरह का टैक्स स्टेटमेंट डॉक्यूमेंट है. इसे टैक्स क्रेडिट स्टेटमेंट फॉर्म भी कहा जाता है.
ऐसे करें डाउनलोड
चूंकि फॉर्म 26AS आपके पैन नंबर से लिंक्ड होता है. ऐसे में आप इनकम टैक्स की वेबसाइट पर पैन नंबर और पासवर्ड की मदद से इसे कभी भी ऑनलाइन देख सकते हैं या डाउनलोड कर सकते हैं. जानिए डाउनलोड करने की प्रक्रिया.
- सबसे पहले इनकम टैक्स की वेबसाइट https://www.incometax.gov.in/iec/foportal/ पर जाएं. यहां दाहिनी साइड पर आपको लॉगइन का विकल्प मिलेगा. इस पर क्लिक करें.
- यहां यूजर आईडी के तौर पर आप पैन नंबर या आधार नंबर डालें और पासवर्ड डालकर एंट्री करें और Continue पर क्लिक करें.
- इसके बाद पेज के ऊपरी हिस्से में e-file का ऑप्शन दिखेगा, जिसमें आपको दो ऑप्शन नजर आएंगे. पहला Income Tax Returns और दूसरा Income Tax Forms.
- Income Tax Returns पर क्लिक करते ही आपको View form 26AS का विकल्प दिख जाएगा. इसके बाद आपको डिस्क्लेमर दिखेगा, उसमें Confirm पर क्लिक करें.
- इसके बाद आपको TRACES पोर्टल पर Form 16 / 16A देखने और इस्तेमाल करने के लिए सहमति देनी होगी.
- TRACES पोर्टल का जो पेज आपके सामने खुला होता है, उसी पर नीचे जाकर देखेंगे तो आपको Click View Tax Credit (Form 26AS) to view your Form 26AS लिखा हुआ मिलेगा. इस पर क्लिक करें.
- यहां आपको फॉर्म को देखने और डाउनलोड करने के लिए विकल्प मिल जाएगा. डाउनलोड करने के बाद आप इसे आसानी से सेव कर सकते हैं.
फॉर्म के 9 सेक्शंस में होती है क्या जानकारी?
1- फॉर्म 26AS के Part A में आपकी आय से काटे गए टीडीएस की डीटेल्स
2- पार्ट A1 में जिनमें 15G या Form 15H जमा करने के कारण टीडीएस नहीं काटा गया है.
3- पार्ट A2 में अगर आपने कोई अचल संपत्ति बेची है और उस पर टीडीएस काटा गया है तो उसकी डीटेल्स देख सकते हैं.
4- पार्ट B में आपकी आय से काटे गए टीसीएस की डीटेल्स.
5- पार्ट C में हर तिमाही में चुकाए गए एडवांस टैक्स या असेसमेंट टैक्स की जानकारी.
6- पार्ट D में संबन्धित वित्त वर्ष के दौरान वापस मिले टैक्स रिफंड की डीटेल्स.
7- पार्ट E में शेयर बाजार, म्यूचुअल फंड्स आदि बड़े लेनदेन या भुगतान की जानकारी.
8- पार्ट F में संबन्धित वित्त वर्ष में किसी प्रॉपर्टी की खरीद पर काटे गए TDS की जानकारी.
9- पार्ट G में उस सौदे की जानकारी होती है जिसमें टीडीएस काटा जाना चाहिए था, लेकिन नहीं कटा.
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
03:12 PM IST