Income Tax Saving के लिए ये हैं 6 सुरक्षित ऑप्शंस, मिलेगा गारंटीड रिटर्न
Income Tax बचाने की आखिरी तारीख 31 मार्च है और अब इसकी उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है. अगर आपने अभी तक इनकम टैक्स बचाने के उपाय नहीं किए हैं तो अब वक्त काफी कम रह गया है.
अंतिम समय में इनकम टैक्स बचाने के लिए ले सकते हैं इन 6 विकल्पों का सहारा (फोटो: reuters)
अंतिम समय में इनकम टैक्स बचाने के लिए ले सकते हैं इन 6 विकल्पों का सहारा (फोटो: reuters)
Income Tax बचाने की आखिरी तारीख 31 मार्च है और अब इसकी उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है. अगर आपने अभी तक इनकम टैक्स बचाने के उपाय नहीं किए हैं तो अब वक्त काफी कम रह गया है. जल्दबाजी में गलत निर्णय लेने से बेहतर है कि कुछ ऐसे ऑप्शंस में इन्वेस्ट किया जाए जहां कोई झंझट भी न हो और रिटर्न भी गारंटीड मिले. आज हम इनकम टैक्स बचाने के ऐसे 6 विकल्पों की चर्चा करेंगे.
टैक्स सेविंग बैंक फिक्स्ड डिपॉजिट्स
- धारा 80सी के तहत 1.5 लाख रुपये तक के निवेश पर डिडक्शन का फायदा
- मौजूदा ब्याज दर: 7 से 8.25 फीसदी
- खासियत: सुरक्षित निवेश और गारंटीड रिटर्न
- विभिन्न बैंकों की ब्याज दरें अलग-अलग
- एक बार जिस ब्याज दर पर आप निवेश करते हैं, निवेश की पूरी अवधि के लिए वही ब्याज मिलता है
नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट
- मौजूदा ब्याज दर: 8 फीसदी
- निवेश की राशि की सीमा नहीं लेकिन डिडक्शन का फायदा सिर्फ 1.5 लाख रुपये तक के निवेश पर
- पांच साल के नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट सब्सक्रिपशन के लिए अभी है उपलब्ध
- सरकार प्रत्येक तिमाही इसके ब्याज दर में बदलाव कर सकती है
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
वरिष्ठ नागरिक बचत योजना
- वरिष्ठ नागरिक बचत योजना यानी सीनियर सिटिजन सेविंग्स स्कीम पर अभी 8.7 फीसदी का ब्याज मिल रहा है
- इसमें 60 साल से अधिक उम्र के व्यक्ति ही निवेश कर सकते हैं
- अधिकतम निवेश 15 लाख रुपये कर सकते हैं लेकिन धारा 80सी के तहत सिर्फ डेढ़ लाख रुपये तक ही डिडक्शन का लाभ मिलेगा
- इसकी लॉक-इन अवधि 5 साल है
- इमरजेंसी में आप इससे पैसे निकाल सकते हैं लेकिन आपको पेनाल्टी देनी पड़ेगी
वोलंटरी प्रोविडेंट फंड (VPF)
- वोलंटरी प्रोविडेंट फंड पर अभी 8.65 फीसदी का ब्याज का मिल रहा है
- पीपीएफ की तरह यह भी छूट-छूट-छूट की श्रेणी में आता है
- अधिकतम 1.5 लाख रुपये तक का निवेश कर सकते हैं
- नियोक्ता से रिक्वेस्ट कर अपने ईपीएफ खाते में अपनी मर्जी से पैसे जमा करवा सकते हैं, इसे ही VPF कहते हैं
- इस पर रिटर्न की गारंटी सरकार देती है
सुकन्या समृद्धि योजना
- इस पर फिलहाल 8.5 फीसदी का ब्याज मिल रहा है
- अगर आपकी 10 साल तक की कोई बिटिया है तो आप उसके नाम से सुकन्या समृद्धि योजना का खाता खुलवा सकते हैं
- इसकी ब्याज दरें प्रत्येक तिमाही सरकार द्वारा तय की जाती है
- धारा 80सी के तहत आप इसमें 1.5 लाख रुपये तक का निवेश कर डिडक्शन का लाभ उठा सकते हैं
पब्लिक प्रोविडेंट फंड
- फिलहाल पीपीएफ पर 8 फीसदी का ब्याज मिल रहा है
- आप एक वित्त वर्ष के दौरान 1.5 लाख रुपये तक के निवेश पर डिडक्शन का लाभ ले सकते हैं
- 1.5 लाख रुपये तक का निवेश आप एकमुश्त या 12 किस्तों में कर सकते हैं
- इसकी लॉक-इन अवधि 15 साल है
- सरकारी और प्राइवेट बैंकों के अलावा आप पोस्ट ऑफिस में भी पीपीएफ खाता खुलवा सकते हैं
TAGS:
Written By:
मनीश कुमार मिश्र
Updated: Sun, Mar 24, 2019
09:22 AM IST
09:22 AM IST
नई दिल्ली