अब बैठे आसानी से जानें अपना NPS अकाउंट बैलेंस, इन स्टेप्स को फॉलो करें
NPS अकाउंट को अगर हम मेंटेन नहीं रखेंगे तो वह बंद भी हो सकता है इसके लिए बीच बीच में NPS अकाउंट का बैलेंस चेक करते रहना जरूरी होता है. NPS बैलेंस कई तरीकों से आसानी से ऑनलाइन चेक किया जा सकता है, जैसे UMANG ऐप, SMS और NSDL वेबसाइट पर.
नेशनल पेंशन स्कीम (NPS) सरकार द्वारा चलाई गई एक ऐसी स्कीम है जो रिटायरमेंट के बाद एक अच्छे फाइनेंशियल फ्यूचर के लिए बनाई गई है. NPS दुनिया की सबसे सस्ती पेंशन स्कीम्स में एक मानी जाती है. इस स्कीम में 18 से 70 साल की उम्र तक कंट्रीब्यूट किया जाता है. इस कंट्रीब्यूशन पर कई तरह के टैक्स बेनिफिट्स मिलते हैं, जिसमें रिटायरमेंट के बाद आपके आने वाले कल के लिए एक मोटा फंड तैयार होता है. बीच बीच में NPS अकाउंट का बैलेंस चेक करते रहना जरूरी होता है और अब आप आसानी से अपना NPS बैलेंस घर बैठे ऑनलाइन चेक कर सकते हैं.
NSDL वेबसाइट के जरिए ऐसे बैलेंस करें चेक
1: NSDL पोर्टल पर जाएं
2: लॉग इन करने के लिए अपने PRAN यानि कि परमानेंट रिटायरमेंट अकाउंट नंबर को यूजर आईडी और अपने अकाउंट पासवर्ड के तौर पर इस्तेमाल करें
TRENDING NOW
3: आगे बढ़ने के लिए कैप्चा कोड डालें
4: ट्रांजेक्शन स्टेटमेंट में Holding Statement वाले ऑप्शन पर क्लिक करें
SMS से चेक करें बैलेंस
अपने NPS मोबाइल नंबर से 9212993399 पर मिस्ड कॉल करें. इसके रिस्पॉन्स में आपको एक SMS रिसीव होगा जिसमें आपके अकाउंट बैलेंस की सारी डिटेल्स होंगी. नेशनल पेंशन स्कीम से रिेलेटेड किसी भी क्वेरी के लिए (022) 2499 3499 पर कॉल कर आप कस्टमर सर्विस से बातचीत कर सकते हैं.
UMANG ऐप पर चेक करें बैलेंस
1. सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में UMANG ऐप डाउनलोड करें.
2. उसमें लॉगिन करने के बाद, एनपीएस में जाएं
3. NPS में जाने के बाद अपना सेंट्रल रिकॉर्डकीपिंग एजेंसी (CRA) चुनें
4. एक पेज खुलने के बाद उसमें करंट होल्डिंग (Current Holding) का ऑप्शन चुनें.
5. इसके बाद अपना परमानेंट रिटायरमेंट अकाउंट नंबर PRAN और पासवर्ड डालें
6. सारा प्रोसेस होने के बाद लॉगिन करें फिर आप अपना अकाउंट बैलेंस देख पाएंगे
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
01:08 PM IST