हर 5 साल में डबल हो जाएंगे आपके पैसे, बस अपनाएं निवेश का ये तरीका
आप छोटे पैसे को बड़ा बनाना चाहते हैं? अपने निवेश पर ज्यादा रिटर्न पाना चाहते हैं तो आपको कंपाउंडिंग की ताकत का इस्तेमाल करना होगा. समय और कपाउंडिंग का गठजोड़ आपके हजारों रुपये के निवेश को लाखों-करोड़ों में बदलने की ताकत रखता है.
कंपाउंडिंग से आपको निवेशित रकम पर ब्याज तो मिलता ही है. मूलधन के साथ उसके ब्याज पर भी ब्याज मिलता है.
कंपाउंडिंग से आपको निवेशित रकम पर ब्याज तो मिलता ही है. मूलधन के साथ उसके ब्याज पर भी ब्याज मिलता है.
आप छोटे पैसे को बड़ा बनाना चाहते हैं? अपने निवेश पर ज्यादा रिटर्न पाना चाहते हैं तो आपको कंपाउंडिंग की ताकत का इस्तेमाल करना होगा. समय और कपाउंडिंग का गठजोड़ आपके हजारों रुपये के निवेश को लाखों-करोड़ों में बदलने की ताकत रखता है. तो आखिर क्या है कंपांउडिंग? कैसे मिलता है इसका फायदा? और कैसे बनेगा छोटे पैसे से बड़ा फंड?
हम आपको बताएंगे कि कैसे हर पांच साल में आपका पैसा डबल होगा. बस निवेश का सही वक्त और तरीका अपनाना होगा.
क्या है कंपाउंडिंग?
कंपाउंडिंग/कंपाउंड इंटरेस्ट से मिलता है डबल फायदा.
आपको निवेशित रकम पर ब्याज तो मिलता ही है.
मूलधन के साथ उसके ब्याज पर भी ब्याज मिलता है.
निवेश की कमाई को फिर से निवेश करना कंपाउंडिंग है.
कंपाउंडिंग आपके निवेश को बढ़ाने में मददगार है.
कंपाउंडिंग से कम समय में ज्यादा धन जोड़ सकते हैं.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
#LIVE | क्या है कंपाउंडिंग की ताकत, कहां निवेश से होगा मोटा मुनाफा? जानें #MutualFundHelpline @pallavi_nagpal के साथ। https://t.co/2lC4Q2vhQD
— Zee Business (@ZeeBusiness) 9 जुलाई 2019
छोटे पैसे से बनेगा बड़ा फंड
- कंपाउंडिंग की ताकत का इस्तेमाल करें.
- निवेश को वक्त देना बेहद ज़रूरी है.
- कंपाउंडिंग और टाइम का गठजोड़ करेगा कमाल.
- निवेशकों को कर सकता है मालामाल.
क्या है कंपाउंडिंग की ताकत ?
- निवेश पर रिटर्न असल निवेश में जुड़ता है.
- आपका रिटर्न साल दर साल बढ़ता जाता है.
- इस वजह से पैसा तेजी से बढ़ता है.
- 5,000 रुपए की SIP से 3 करोड़ रुपए तक फंड बनाना संभव.
- 30 साल तक लगातार निवेश करने पर बनेगा फंड.
किन बातों का रखें ख्याल?
- कंपाउंडिंग काम करे इसके लिए 2 चीजें जरूरी.
- पहला मंत्र: निवेश लंबे समय के लिए हो.
- दूसरा मंत्र: आपका निवेश बना रहना चाहिए.
- कंपाउंडिंग के फायदे के लिए निवेश जल्द शुरू करें.
- जितनी जल्दी निवेश करेंगे, फायदा उतना ज्यादा होगा.
- कम पैसे के नियमित निवेश से बड़ा फंड बनाना संभव.
कम उम्र से करें शुरुआत
- 25 साल की उम्र से अगर निवेश शुरू करें.
- 60 साल की उम्र तक 1 करोड़ रुपए का फंड बनाना हो.
- महज़ 1560 रुपए निवेश करने से ही बनेगा फंड.
- 35 साल के व्यक्ति को 8000 रुपए की मासिक SIP करनी होगी.
- 45 साल के व्यक्ति को 30,000 रुपए प्रति माह निवेश करना होगा.
हर 5 साल में डबल होगा फंड
- 5,000 रुपए की मासिक SIP करते हैं.
- निवेश पर सालाना 12% रिटर्न मिले.
- ऐसे में हर 5 साल पर पैसा डबल होगा.
कंपाउंडिंग की ताकत
साल कुल फंड
3 2,15,364 रुपए
5 4.08,348 रुपए
10 11,50,193 रुपए
15 24,97,900 रुपए
20 49,46,277 रुपए
25 93,94,233 रुपए
30 1,74,74,821 रुपए
35 3,21,54,797 रुपए
म्यूचुअल फंड
इक्विटी म्यूचुअल फंड में कंपाउंडिंग का ज्यादा फायदा.
इक्विटी निवेश लंबी अवधि के लिए होता है.
छोटी अवधि में इक्विटी MF पर मार्केट का असर.
लंबी अवधि में इक्विटी MF देते हैं अच्छा रिटर्न.
म्यूचुअल फंड का रिटर्न
मान लीजिए म्यूचुअल फंड का औसत रिटर्न 12% है. आप साल की शुरुआत में 1 लाख रुपए निवेश करते हैं. 10 साल बाद आपका निवेश 19.7 लाख रुपए हो जाएगा. 20 साल में 80.7 लाख रुपए हो जाएंगे. 25 साल में 1.49 करोड़ रुपए मिलेंगे. 30 साल में यह रकम 2.7 करोड़ रुपए हो जाएगी.
फिक्स्ड डिपॉजिट (FD)
भारत में FD में निवेश काफी लोकप्रिय है. FDs पर फिलहाल 7% के करीब ब्याज मिलता है. आप हर साल की शुरुआत में 1 लाख रुपए निवेश करते हैं. 10 साल में आपको 14.78 लाख रुपए मिलेंगे. 20 साल में आपको 43.865 लाख रुपए मिलेंगे. 25 साल में 67.68 लाख और 30 साल में 1.01 करोड़ रुपए.
माता-पिता कैसे उठाएं फायदा?
माता-पिता अपने बच्चों के नाम पर निवेश शुरू कर सकते हैं. छोटी-छोटी रकम 20 से 25 साल के लिए निवेश कर सकते हैं. बच्चों की पढ़ाई और शादी के खर्च की चिंता नहीं रहेगी. कंपाउंडिंग के चलते कम निवेश में ज्यादा फायदा मिलेगा.
युवा कैसे उठाएं फायदा?
जितना जल्दी निवेश शुरू, कंपाउंडिंग का उतना ज्यादा फायदा होगा. जिन युवाओं ने अभी नौकरी की शुरुआत की है, उन्हें नौकरी लगते ही निवेश शुरू कर देना चाहिए. कार, घर, रिटायरमेंट की खातिर निवेश शुरू कर सकते हैं. लक्ष्यों की अवधि के मुताबिक कंपाउंडिंग का फायदा मिलेगा.
08:13 PM IST