Home Insurance से जुड़ी इन बातों का जरूर रखें ध्यान, लेने के पहले कर लिया ये काम तो नहीं होगा नुकसान
Home Insurance: एक घर आपको रहने का ठिकाना देता है और सुरक्षा देता है. लेकिन क्या आपके घर को भी सुरक्षा होती है? आइए जानते हैं होम इंश्योरेंस से जुड़ी सभी जरूरी जानकारी.
(Source: Pixabay)
(Source: Pixabay)
Home Insurance: पिछले कुछ दिनों आई प्राकृतिक आपदाओं ने कई घरों को नुकसान पहुंचाया है. ऐसे में अपने आशियाने को हुए नुकसान की भरपाई कैसे कर सकते हैं? एक कॉम्प्रेहेंसिव होम इंश्योरेंस पॉलिसी बाढ़,भूकंप सहित प्राकृतिक आपदा से होने वाले किसी भी नुकसान के लिए कवरेज प्रदान करती है. आज बताएंगे होम इंश्योरेंस क्यों जरूरी है, इसमें क्या-क्या कवर होता है. आइए हमारे एक्सपर्ट्स बजाज आलियांज जनरल इंश्योरेंस के चीफ टेक्निकल ऑफिसर, टी ए रामालिंगम और ऑप्टिमा मनी के एमडी पंकज मठपाल से जानते हैं होम इंश्योरेंस से जुड़ी सभी जरूरी जानकारी.
Home Insurance क्यों जरूरी?#HomeInsurance में क्या-क्या कवर?
— Zee Business (@ZeeBusiness) February 24, 2023
घर का बीमा, कैसे करें क्लेम?
देखिए #MoneyGuru में
घर का 'सुरक्षा कवच'@rainaswati | @PankajMathpal https://t.co/PTaxWDqXUo
होम इंश्योरेंस पॉलिसी
- भारी बारिश और तूफान से घर को भी खतरा
- बारिश से घर/ऑफिस में नुकसान की भी आशंका
- घर में शॉर्ट सर्किट और आग लगने का खतरा होता है
- घर को बाढ़, तूफान से कवर करने के लिए इंश्योरेंस
- घर की सुरक्षा के लिए होम इंश्योरेंस लेना जरूरी
होम इंश्योरेंस-कितनी जागरुकता?
- भारत में होम इंश्योरेंस के आंकड़े बेहद कम
- बाकी बीमा की तुलना में होम इंश्योरेंस पर ध्यान कम
- जागरुकता की कमी के चलते होम इंश्योरेंस का तंग दायरा
- हेल्थ,लाइफ,ऑटो के साथ होम इंश्योरेंस भी बेहद जरूरी
किन घटनाओं पर मिलता है कवर?
- आग लगना
- बिजली गिरना
- तूफान, सुनामी
- जमीन खिसकना
- भूकंप
- चोरी-डकैती
- आतंकी घटनाएं
- प्राकृतिक आपदाएं
होम इंश्योरेंस पैकेज
- होम इंश्योरेंस पैकेज में घर और घर के सामान का कवर शामिल
- घर के ढांचे को नुकसान, तो मरम्मत का खर्च सम-इंश्योर्ड से होगा
- घर के सामान को नुकसान तो मार्केट वैल्यू के अनुसार भरपाई
- होम इंश्योरेंस लेने पहले पॉलिसी के इन्क्लूजन समझें
होम इंश्योरेंस-क्या-क्या कवर?
- बिल्डिंग
- फर्निचर
- इलेक्ट्रॉनिक सामान
- लग्जरी सामान
- गहने
कौन ले होम इंश्योरेंस
- हाउस ओनर और रेंट पर रहने वाले दोनों के लिए जरूरी
- कौन सा होम इंश्योरेंस सही,ऑनलाइन चेक करें
- पॉलिसी की तुलना ऑनलाइन साइट पर करें
- प्रीमियम,कवरेज,क्लेम सेटलमेंट रेश्यो समझें
होम इंश्योरेंस-प्रीमियम
- होम इंश्योरेंस का प्रीमियम काफी कम
- ₹40 लाख की रेगुलर पॉलिसी का प्रीमियम ₹2000-₹5000
- सस्ते प्रीमियम पर कर सकते हैं घर का बीमा
- घर के साथ-साथ घर के सामान की पॉलिसी भी लें
सही इंश्योरेंस कैसे लें?
- इंश्योरेंस कंपनी के बारे में जानें
- प्रीमियम की तुलना करें
- पॉलिसी के टर्म एंड कंडिशन समझें
- क्लेम सेटलमेंट रेश्यो जरूर चेक करें
- प्लान का रिव्यू देखें
होम इंश्योरेंस-कैसे क्लेम करें?
- अपने इंश्योरेंस प्रोवाइडर के टोल-फ्री नंबर पर कॉल करें
- सारे डॉक्यूमेंट इंश्योरेंस कंपनी को दे
- FIR की तो उसकी कॉपी,पॉलिसी की जानकारी, बिल, रिपेयर एस्टिमेट आदि
- क्लेम रिक्वेस्ट वेरिफाई होने के बाद,सर्वेयर रिपोर्ट बनाएगा
- सर्वेयर क्लेम किया सामान और उसकी कीमत की जांच करेगा
- नुकसान के 1-2 हफ्ते के बीच इंश्योरेंस कंपनी को इसकी जानकारी दें
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
12:56 PM IST