इन हजारों कर्मचारियों को बड़ी सौगात, 9000 रुपए महीने बढ़ा यह अलाउंस
हरियाणा (Haryana) के होम गार्ड (Home Guard) जवानों को राज्य के गृह मंत्री अनिल विज ने बड़ी सौगात दी है. उनका Duty भत्ता 9000 रुपए बढ़ा दिया गया है. यह भत्ता उन्हें 1 अप्रैल 2020 से मिलेगा.
हरियाणा (Haryana) के होम गार्ड (Home Guard) जवानों को राज्य के गृह मंत्री अनिल विज ने बड़ी सौगात दी है. उनका Duty भत्ता 9000 रुपए बढ़ा दिया गया है. यह भत्ता उन्हें 1 अप्रैल 2020 से मिलेगा. आपको बता दें कि पहले उनकी भत्ता 18 हजार रुपए महीना था, जिसमें 9000 रुपए की बढ़ोतरी की गई है. इससे यह अब बढ़कर 27000 रुपए महीना हो जाएगा. सरकार ने होमगार्ड के भत्तों में करीब 33 प्रतिशत की बढ़ोतरी की है.
इससे पहले उत्तर प्रदेश (UP) में सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर होमगार्डों का Duty भत्ता 100 रुपए महीना बढ़ाया गया था. साथ ही 12 फीसदी महंगाई भत्ता (Dearness Allowance, DA) भी दिया गया है. यानि कुल 672 रुपए बढ़े थे. इसका फायदा 1 लाख से अधिक होमगार्ड को हुआ था.
होमगार्ड को यह ड्यूटी भत्ता 6 दिसंबर 2016 से मिलेगा. ड्यूटी भत्ते का नकद भुगतान सितंबर 2019 से शुरू कर दिया गया है. एरियर का भुगतान भी जल्द होगा.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
उधर, केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते (Dearness Allowance, DA) में 4% बढ़ोतरी का अनुमान है. अगर इतनी बढ़ोतरी हुई तो फिर केंद्रीय कर्मचारियों का DA 17% से बढ़कर 21% हो जाएगा. इससे केंद्र सरकार के 1.1 करोड़ कर्मचारियों और पेंशनरों के अलावा अन्य राज्यों के लाखों कर्मचारियों को भी फायदा होगा. उनका भी महंगाई भत्ता 17 प्रतिशत से बढ़कर 21 प्रतिशत हो जाएगा. DA में यह बढ़ोतरी जुलाई से दिसंबर 2019 के लिए होगी.
आपको बता दें कि 7वां वेतन आयोग लागू होने के करीब 1 साल बाद केंद्र सरकार ने DA लागू किया था. सरकार इसे हर छह महीने पर रिवाइज करती है. पिछली बढ़ोतरी जुलाई 2019 में हुई थी. इससे केंद्रीय कर्मचारियों का DA बढ़कर 17% हो गया है. DA में यह अब तक की सबसे बड़ी बढ़ोतरी है.
4% DA हाइक से लेवल 1 स्तर के केंद्रीय कर्मचारी की सैलरी 720 रुपए महीना तक बढ़ जाएगी. साथ ही ट्रैवेल अलाउंस (TA) भी बढ़ेगा. वहीं कैबिनेट सचिव स्तर के अधिकारी की सैलरी 10 हजार रुपए महीना तक बढ़ जाएगी. आपको बता दें कि लेवल 1 पर बेसिक सैलरी 18000 रुपए महीना है जबकि कैबिनेट सचिव स्तर पर बेसिक 250000 रुपए महीना है.
08:01 AM IST