1 अप्रैल की शाम होते-होते देश के लिए आई अच्छी खबर, GST कलेक्शन ने मार्च में रिकॉर्ड तोड़ा! नंबर्स पर डालें नजर
GST Collection: मार्च में सरकार को 1.78 लाख करोड़ रेवेन्यू मिला है, जोकि अब तक किसी भी महीने में संग्रह होने वाला दूसरा सबसे बड़ा आंकड़ा है. अगर ईयर-ऑन-ईयर देखें तो 11.5% ग्रोथ दर्ज हुई है.
GST Collection in March 2024: मार्च, 2024 के लिए GST Collection (Goods and Services Tax) के आंकड़े आ गए हैं. इस बार सरकार को जीएसटी रेवेन्यू पर जबरदस्त फायदा हुआ है. मार्च में सरकार को 1.78 लाख करोड़ रेवेन्यू मिला है, जोकि अब तक किसी भी महीने में संग्रह होने वाला दूसरा सबसे बड़ा आंकड़ा है. अबतक का सर्वाधिक जीएसटी संग्रह अप्रैल, 2023 में 1.87 लाख करोड़ रुपये दर्ज किया गया था. अगर ईयर-ऑन-ईयर देखें तो 11.5% ग्रोथ दर्ज हुई है. अगर सालाना ग्रोस रेवेन्यू देखें तो ये 11.7% (13.4% नेट बेसिस पर) ग्रोथ के साथ 20.14 लाख करोड़ पर दर्ज हुई है.
वित्त मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, जीएसटी कलेक्शन में ये बढ़ोतरी घरेलू ट्रांजैक्शन में 17.6% की बढ़ोतरी के चलते हुई है. मार्च, 2024 के लिए रिफंड के बाद जीएसटी रेवेन्यू 1.65 लाख करोड़ है, जोकि पिछले साल के मुकाबले 18.4% की ग्रोथ है.
FY2023-24 में कितना रहा जीएसटी कलेक्शन?
आज रिलीज किए गए डेटा के मुताबिक, वित्तवर्ष 2023-24 में टोटल ग्रोस जीएसटी कलेक्शन 20 लाख करोड़ का आंकड़ा पार करते हुए 20.14 लाख करोड़ पर रहा. अगर इस वित्त वर्ष के लिए मंथली एवरेज कलेक्शन निकालें तो ये 1.68 लाख करोड़ रुपये रहा, जोकि उसके पिछले वित्तवर्ष में 1.5 लाख करोड़ था.
March, 2024 में कहां, कितना हुआ कलेक्शन?
TRENDING NOW
Central Goods and Services Tax (CGST): ₹34,532 करोड़;
State Goods and Services Tax (SGST): ₹43,746 करोड़;
Integrated Goods and Services Tax (IGST): ₹87,947 करोड़, आयातित माल पर ₹40,322 करोड़ के संग्रह के साथ
सेस: ₹12,259 करोड़, including आयातित माल पर ₹996 करोड़ के संग्रह के साथ.
04:37 PM IST