चंद मिनटों में बनेगा PAN Card, इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ला रहा है आपके लिए नई सर्विस
नई सर्विस का फायदा नए आवेदकों के साथ-साथ उन लोगों को भी मिलेगा, जिनका पैन कार्ड खो गया है और डुप्लीकेट पैन के लिए अप्लाई किया है.
इनकम टैक्स डिपार्टमेंट अगले कुछ हफ्तों में यह सर्विस लॉन्च करेगा. (प्रतीकात्मक)
इनकम टैक्स डिपार्टमेंट अगले कुछ हफ्तों में यह सर्विस लॉन्च करेगा. (प्रतीकात्मक)
पैन कार्ड (PAN Card) बनवाना अब बेहद आसान होगा. अप्लाई करने के बाद ही मिनटों में आपको पैन कार्ड मिल जाएगा. इनकम टैक्स डिपार्टमेंट (Income Tax Department) जल्द ही पैन कार्ड बनवाने की नई फैसिलिटी लॉन्च करने वाला है. इस फैसिलिटी में आधार कार्ड (Aadhaar) के जरिए आवेदक की डिटेल्स वेरिफाई होंगी. आधार से ही पैन की डिटेल्स को वेरिफाई कर लिया जाएगा. इनकम टैक्स डिपार्टमेंट अगले कुछ हफ्तों में यह सर्विस लॉन्च करेगा. नई सर्विस का फायदा नए आवेदकों के साथ-साथ उन लोगों को भी मिलेगा, जिनका पैन कार्ड खो गया है और डुप्लीकेट पैन के लिए अप्लाई किया है.
मुफ्त मिलेगा ई-पैन कार्ड
इनकम टैक्स विभाग के मुताबिक, ई-पैन नंबर (ePAN) मतलब इलेक्ट्रॉनिक पैन नंबर की सुविधा सभी आवेदकों के लिए बिल्कुल मुफ्त होगी. ePAN बनवाने के लिए आधार कार्ड की डिटेल्स को वेरीफाई किया जाएगा. आधार डिटेल्स को वेरीफाई करने के लिए आवेदन करने वाले के उसके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा. आधार में दी गई डिटेल्स जैसे एड्रेस, पिता का नाम और बर्थ-डेट को ऑनलाइन एक्सेस किया जाएगा. इसके बाद पैन कार्ड बनवाने के लिए आवेदनकर्ता को किसी भी तरह के डॉक्यूमेंट को अपलोड करने की जरूरत नहीं होगी.
पहले जारी होगा ई-पैन
PAN नंबर जेनरेट होने के बाद इनकम टैक्स डिपार्टमेंट पहले आवेदक को डिजिटल रूप से हस्ताक्षरित ePAN जारी करेगा. इस डिजिटल पैन में एक QR कोड होगा. किसी भी तरह के फ्रॉड और फोटोशॉप के जरिए बदले जाने वाली जानकारी को रोकने के लिए QR कोड में डिटेल्स को एन्क्रिप्ट रखा जाएगा.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
अभी तक जारी किए 62000 ई-पैन
इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर पिछले आठ दिनों में 62,000 से अधिक ePAN जारी किए गए हैं. अब इसे पूरे देश में इम्प्लीमेंटे करने की तैयारी है. टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक, एक अधिकारी ने कहा कि यह कदम इनकम टैक्स सर्विस में ज्यादा से ज्यादा डिजिटलाइजेशन लाना है. इस सर्विस से आवेदक को बिना कहीं भी जाए पैन कार्ड मिल जाएगा.
03:50 PM IST