Exclusive: EPFO की इक्विटी निवेश में सीमा बढ़ाने की तैयारी, करोड़ों सब्सक्राइबर्स को मिलेगा बेहतर ब्याज दर
EPFO to increase Equity Investment Limit: कर्मचारी भविष्य निधि संगठन का वित्तवर्ष 2022 के लिए PF पर मिलने वाली ब्याज दर 40 साल में सबसे कम यानी 8.1 परसेंट है लेकिन आने वाले सालों में ये ब्याज दर बढ़ सकता है.
EPFO तय करने जा रहा है निवेश सीमा
EPFO तय करने जा रहा है निवेश सीमा
EPFO to increase Equity Investment Limit: एम्पलाई प्रोविडेंट फंड ऑर्गेनाइजेशन यानी EPFO अपने सब्सक्राइबर्स के लिए अच्छी खबर लेकर आया है. ईपीएफओ ने करोड़ों खाताधारकों के अकाउंट में बेहतर ब्याज दर मिले, इसके लिए एक बड़ा कदम उठाया है. कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ने वित्त वर्ष 2020-21 के लिए 8.50 फीसदी ब्याज दर रखे जाने का एलान किया था. लेकिन इस साल यानी 2022 में मिलने वाली ब्याज दर में कमी आई है.
कर्मचारी भविष्य निधि संगठन का वित्तवर्ष 2022 के लिए PF पर मिलने वाली ब्याज दर 40 साल में सबसे कम यानी 8.1 परसेंट है लेकिन आने वाले सालों में ये ब्याज दर बढ़ सकता है. ब्याज दर कम नहीं हो और करोड़ों सब्सक्राइबर्स को बेहतर ब्याज दर मिले इसलिए EPFO अपनी इक्विटी निवेश की सीमा को 15 परसेंट से बढ़ाकर 25 परसेंट करने जा रहा है. EPFO के इस कदम से करोड़ों सब्सक्राइबर्स को आने वाले समय में फायदा मिलने की उम्मीद है.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
TRENDING NOW
EPFO तय करने जा रहा है निवेश सीमा
बता दें कि फाइनेंस इन्वेस्टमेंट कमिटी ने EPFO के इस प्रस्ताव को मंजूर कर दिया है. इस पर महीने के आखिर में होने वाली सेंट्रल बोर्ड ऑफ ट्रस्टी की बैठक में मुहर लगने की उम्मीद जताई जा रही है. अभी EPFO की 15% इक्विटी में तो बाकी रकम Debt में निवेश होती है लेकिन चरणबद्ध तरीके से 15 से 20 परसेंट और फिर 20 से 25 परसेंट की निवेश सीमा EPFO तय करने जा रहा है.
40 साल में सबसे कम ब्याज दर
अभी सभी डेट Instruments में निवेश पर 7 से 8% तक ही ब्याज मिल पा रहा है इसलिए वित्तवर्ष 2022 के लिए PF पर मिलने वाली ब्याज दर 40 साल में सबसे कम यानी 8.1 परसेंट है. लेकिन इक्विटी निवेश में रिटर्न 14% तक है इसलिए इक्विटी में हिस्सा बढ़ने से करोड़ों सब्सक्राइबर्स को भी बेहतर ब्याज मिलेगा.
EPFO की इक्विटी निवेश में सीमा बढ़ाने की तैयारी
इक्विटी ETF में निवेश की सीमा 15% से बढ़ाकर 25% होगी – सूत्र
चरणबद्ध तरीके से इक्विटी निवेश में सीमा बढ़ाई जाएगी – सूत्र
अभी 15 से 20% और फिर 20% से 25% की सीमा की जाएगी – सूत्र
FIC की मीटिंग में प्रस्ताव पास हुआ, महीने के अंत में CBT मीटिंग में मुहर लगेगी – सूत्र
अभी तक 1 लाख 22 हजार करोड़ इक्विटी ETF में का निवेश हो चुका है
G sec, बॉन्ड्स में ज्यादा रिटर्न नहीं, अधिकतम 8% तक ही
इक्विटी निवेश बढ़ने से सब्सक्राइबर्स को ज्यादा ब्याज मिलेगा
अच्छे रिटर्न पर निवेश नहीं होने पर EPFO ज्यादा ब्याज नहीं पाता है
अगस्त 2015 से इक्विटी ETF में निवेश शुरू है
लंबे वक्त से CBT मेंबर्स इक्विटी निवेश की सीमा बढ़ाने की बात कर रहे है
अभी 15% इक्विटी में तो बाकी रकम Debt में निवेश होता है
FY22 में PF पर मिलने वाली ब्याज दर 40 साल में सबसे कम 8.1%
देश में EPFO के 7 करोड़ से ज्यादा सब्सक्राइबर्स
03:30 PM IST