3.6 करोड़ कर्मचारियों की टेक होम सैलरी बढ़ाई, EPFO ने दी सौगात
3.6 करोड़ कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर है. लेबर मिनिस्ट्री ने उनकी टेक होम सैलरी बढ़ाने का इंतजाम किया है. इसके तहत 15 हजार रुपए तक सैलरी पाने वाले वर्करों ESIC अंशदान घटा दिया गया है.
नए नियम के तहत कर्मचारी की सैलरी से पहले 1.75% अंशदान था जिसे घटाकर 0.75% कर दिया गया है. (Dna)
नए नियम के तहत कर्मचारी की सैलरी से पहले 1.75% अंशदान था जिसे घटाकर 0.75% कर दिया गया है. (Dna)
3.6 करोड़ कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर है. लेबर मिनिस्ट्री ने उनकी टेक होम सैलरी बढ़ाने का इंतजाम किया है. इसके तहत 15 हजार रुपए तक सैलरी पाने वाले वर्करों ESIC अंशदान घटा दिया गया है. यह अब 6.5 प्रतिशत से घटकर 4 प्रतिशत कर दिया गया है. इससे इम्प्लॉयर और इम्प्लॉई दोनों को फायदा होगा.
लेबर मिनिस्टर संतोष गंगवार के Tweet के मुताबिक सरकार ने कर्मचारियों के बेहतर स्वास्थ्य सेवा देने के लिए ESI कानून में बदलाव किया है. नए नियम के तहत कर्मचारी की सैलरी से पहले 1.75% अंशदान था जिसे घटाकर 0.75% कर दिया गया है. वहीं इम्प्लॉयर को 4.75% की जगह 3.25% अंशदान करना होगा. इसका फायदा 12.85 लाख इम्प्लॉयर को भी होगा.
हमारी सरकार ने श्रमिक एवं नियोक्ता दोनों को बेहतर सुविधा देने हेतु ESIC की अंशदान दरों को कम किया है । pic.twitter.com/gDpSgrKFxT
— Santosh Gangwar (@santoshgangwar) March 2, 2020
बता दें कि FY 2018-19 में ESI के साथ कुल 1.49 करोड़ नए ग्राहक जुड़े हैं. सितंबर 2017 से लेकर नवंबर 2019 के दौरान ESI योजना में कुल 3.37 करोड़ ग्राहक जुड़े. वहीं, सितंबर 2017 से लेकर मार्च 2018 तक ESIC के साथ कुल 83.35 नए कर्मचारी जुड़े हैं.
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
NSO की यह रिपोर्ट कर्मचारी भविष्य निधि (EPF) योजना, कर्मचारी राज्य बीमा (ESI) योजना और राष्ट्रीय पेंशन योजना (NPS) के आंकड़ों पर आधारित है.
देश के औपचारिक क्षेत्र में काम करने वाले कर्मचारियों में नवंबर 2019 के दौरान 14,33,000 नए कर्मचारी ESI योजना के साथ जुड़े जबकि एक महीने पहले अक्टूबर 2019 में कुल 12,60,229 कर्मचारी जुड़े थे. ESI योजना से जुड़ने वाले कर्मचारियों की संख्या में नवंबर 2019 के दौरान पिछले महीने के मुकाबले 17.7 फीसदी का इजाफा हुआ.
12:13 PM IST