एक पॉलिसी पर सभी बीमा कंपनियां देंगी समान कवरेज, IRDAI तैयार की स्टेंडर्ड हेल्थ पॉलिसी
स्टेंडर्ड हेल्थ पॉलिसी में कवरेज 1 लाख से 5 लाख रुपये तक का होगा और ये फैमिली फ्लोटर (Family Floater) और व्यक्तिगत पॉलिसी, दोनों में मौजूद होगा.
हेल्थ इंश्योरेंस ऑफर करने वाली 32 इंश्योरेंस कंपनी में से किसी भी कंपनी से हेल्थ इंश्योरेंस खरीदने पर फीचर एक जैसे होंगे.
हेल्थ इंश्योरेंस ऑफर करने वाली 32 इंश्योरेंस कंपनी में से किसी भी कंपनी से हेल्थ इंश्योरेंस खरीदने पर फीचर एक जैसे होंगे.
अलग-अलग कंपनियों के हेल्थ इंश्योरेंस (Health Insurance) के पॉलिसी कवर को लेकर होने वाले भ्रम को दूर करने के लिए इंश्योरेंस रेग्युलेटर IRDAI एक ऐसा प्रोडक्ट लेकर आ रहा है जिसे किसी भी कंपनी से खरीदने पर कवरेज एक जैसा होगा. यानी देश में मौजूद हेल्थ इंश्योरेंस (Health Insurance) ऑफर करने वाली 32 इंश्योरेंस कंपनी में से किसी भी कंपनी से हेल्थ इंश्योरेंस खरीदने पर फीचर एक जैसे होंगे.
IRDAI के मुताबिक, इस स्टेंडर्ड हेल्थ पॉलिसी (Standard Health Policy) में कवरेज 1 लाख से 5 लाख रुपये तक का होगा और ये फैमिली फ्लोटर (Family Floater) और व्यक्तिगत पॉलिसी, दोनों में मौजूद होगा. स्टैंडर्ड हेल्थ पॉलिसी (Standard Health Policy) में मात्र एक अंतर होगा कि प्रीमियम (Insurance Premium) कंपनियां खुद तय करेंगी. इसमें कंपनियों का प्रीमियम अलग-अलग हो सकता है. लेकिन, आपसी कंपिटिशन की वजह से प्रीमियम में अंतर ज्यादा नहीं होगा.
ज्यादा से ज्यादा लोगों तक इस पॉलिसी को पहुंचाने के लिए IRDAI जनता से पॉलिसी के नाम के लिए सुझाव मांगे हैं. 10 दिसंबर तक आप भी अपनी पसंद का नाम health@irdai.gov.in पर ईमेल कर सकते हैं. इस स्टेंडर्ड हेल्थ पॉलिसी के लिए जिस भी व्यक्ति का नाम चुना जाएगा, उसे 10 हजार रुपये का नकद इनाम दिया जाएगा.
TRENDING NOW
देखें Zee Business LIVE TV
एक पॉलिसी, समान कवरेज
- हेल्थ इंश्योरेंस में स्टैंडर्ड हेल्थ पॉलिसी तैयार
- हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी का कंफ्यूजन दूर होगा.
- स्टैंडर्ड हेल्थ पॉलिसी में सभी के लिए समान फीचर्स.
- 32 कंपनियों में किसी से पॉलिसी लेने पर समान कवरेज.
- फैमिली फ्लोटर और इंडिविज्यूल पॉलिसी, दोनों में मौजूद
- प्रीमियम तय करने की छूट कंपनियों को होगी.
- 1 लाख से 5 लाख रुपये तक का समइंश्योर्ड.
- पॉलिसी के नाम पर जनता से IRDAI से सुझाव मांगा.
- विजेता को 10,000 रुपये का नकद इनाम मिलेगा.
04:54 PM IST