PF के लिए जरूरी है यूनिवर्सल अकाउंट नंबर, ऐसे पता करें UAN एक्टिवेट है या नहीं
नौकरीपेशा के लिए UAN नंबर काफी अहम है. इसके जरिए ही प्रोविडेंट फंड अकाउंट की डीटेल्स पता की जा सकती है. अगर आपको अपना UAN नहीं पता है तो EPFO की वेबसाइट से इसे पता कर सकते हैं.
UAN के जरिए अब लोगों को अपना पीएफ खाता बंद करने या ट्रांसफर कराने के झंझट से छुटकारा मिल चुका है.
UAN के जरिए अब लोगों को अपना पीएफ खाता बंद करने या ट्रांसफर कराने के झंझट से छुटकारा मिल चुका है.
कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने प्रोविडेंट फंड (PF) खाताधारकों को यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UAN) की सुविधा दी हुई है. लेकिन, अभी तक काफी पीएफ खाताधारक ऐसे हैं जिन्हें अपना यूएएन नंबर नहीं मिला है या फिर, जिन्हें मिला है उन्होंने इसे एक्टिवेट नहीं किया है. ज्यादातर EPF अकाउंट में UAN नंबर एक्टिवेट नहीं है. नौकरीपेशा के लिए UAN नंबर काफी अहम है. इसके जरिए ही प्रोविडेंट फंड अकाउंट की डीटेल्स पता की जा सकती है. अगर आपको अपना UAN नहीं पता है तो EPFO की वेबसाइट से इसे पता कर सकते हैं.
क्या है यूएएन नंबर
यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UAN) के जरिए अब लोगों को अपना पीएफ खाता बंद करने या ट्रांसफर कराने के झंझट से छुटकारा मिल चुका है. अक्सर नौकरी छोड़ने पर लोग पीएफ खाते को बंद करके नई कंपनी नया खाता खुलवाते थे. इसमें काफी समय लगता था और खाताधारक को इससे नुकसान भी होता है. UAN के जरिए अपने अकाउंट का बैलेंस कहीं से भी चेक कर सकते हैं, साथ ही पासबुक और यूएएन कार्ड भी डाउनलोड कर सकते हैं.
आइए जानते हैं किस तरह पता करें कि यूएएन नंबर मिला है या नहीं और अगर मिला है तो वो एक्टिवेट है या नहीं.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
UAN स्टेटस पता करें
अपना UAN स्टेटस पता करने के लिए इस लिंक http://uanmembers.epfoservices.in/check_uan_status.php पर क्लिक करें.
इसके बाद जो पेज खुलना है, उसमें मांगी गई जानकारियां भरें. इसमें राज्य का नाम, सिटी का नाम, इस्टेबलिशमेंट कोड और पीएफ अकाउंट नंबर भरना होगा और चेक स्टेटस बटन पर क्लिक करना होगा.
इस पर क्लिक करते ही आपको एक मैसेज दिखेगा, जिसमें यह बताया गया होगा कि आपको यूएएन नंबर मिला है या नहीं. अगर आपको यूएएन नंबर मिल गया है तो आप इसके लिए अपनी कंपनी के एचआर डिपार्टमेंट से पता कर सकते हैं.
कैसे करें एक्टिवेट
STEP 1- कंपनी से यूएएन पता करके आपको उसे एक्टिवेट कराना होगा. इसे एक्टिवेट कराने के लिए http://uanmembers.epfoservices.in/index.php?accesscheck=%2Fhome.php इस लिंक पर क्लिक करें. खुलने वाले नए पेज पर activate your UAN पर क्लिक करें.
STEP 2- लिंक पर क्लिक करने के बाद एक पेज खुलेगा, जिसमें यूएएन नंबर, मोबाइल नंबर, राज्य, सिटी, इस्टेबलिशमेंट और पीएफ अकाउंट नंबर डालना होता है. सारी जानकारी भरने के बाद वैरिफिकेशन कोड डालकर ‘GET PIN’ पर क्लिक करें. इस पर क्लिक करने के बाद 5 मिनट के अन्दर आपके मोबाइल फोन पर एक पिन आएगा, जिसे फॉर्म में डालकर सबमिट करना होगा.
ई-मेल पर मिलेगा एक्टिवेशन लिंक
STEP 3- पिन सबमिट करने के बाद जो विंडो खुलेगी, उसमें आपका नाम, पिता का नाम, कंपनी का नाम, यूएएन और जन्मतिथि लिखी होती है. जैसा कि ऊपर तस्वीर में दिखाया गया है. इसमें आपको अपने यूएएन अकाउंट में लॉगिन करने के लिए एक पासवर्ड डालना होता है. इसके बाद अपनी ई-मेल आईडी रजिस्टर करें.सबमिट बटन पर क्लिक करते ही आपको एक ई-मेल चला जाएगा, जिसमें एक्टिवेशन लिंक होता है. अपनी ई-मेल आईडी में जाकर उस लिंक पर क्लिक करें. क्लिक करते ही ईपीएफओ की वेबसाइट का एक पेज खुलेगा, जिस पर ई-मेल आईडी कन्फर्मेशन का मैसेज मिल जाएगा.
कैस लॉगिन करें अपने अकाउंट में-
STEP 4- अपने यूएएन और पासवर्ड के साथ लॉगिन करें. लॉगिन करने के लिए http://uanmembers.epfoservices.in/ इस लिंक पर क्लिक करें. यहां अपना यूएएन और पासवर्ड डालें और लॉगिन बटन पर क्लिक करें. क्लिक करते ही आपके सामने एक पेज खुल जाएगा, जो आपके अकाउंट का पेज होता है.
डाउनलोड करें पासबुक
STEP 5-अपने अकाउंट में आ जाने के बाद आप अपना यूएएन कार्ड और पासबुक डाउनलोड कर सकते हैं. पासबुक के जरिए आप देख सकते हैं कि आपके पीएफ अकाउंट में कितने पैसे हैं. साथ ही इसमें आपकी मेंबर आईडी और इस्टेबलिशमेंट कोड भी लिखा होता है. इससे आप मोबाइल नंबर, ई-मेल आईडी और पासवर्ड भी बदल सकते हैं.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
ट्रांसफर क्लेम
EPFO की वेबसाइट से इस टैब के जरिए ट्रांसफर भी क्लेम किया जा सकता है. अगर आप भी ऑनलाइन ट्रांसफर करना चाहते हैं तो यहां से कर सकते हैं.
07:12 PM IST