EPFO ने पेंशन बनने से जुड़ा यह जरूरी नियम बदला, आपके लिए जानना है जरूरी
EPFO ने इम्प्लाई पेंशन स्कीम (EPS) से जुड़े पेंशनरों के लिए नियम में कुछ बदलाव किया है. इसके तहत अब EPS सदस्य अपना पेंशन पेमेंट ऑर्डर (PPO) डिजिलॉकर (Digilocker) पर भी पा सकते हैं.
इस बदलाव से EPFO को अपने पेंशनर को PPO की कॉपी देने में काफी आसानी होगी. (Dna)
इस बदलाव से EPFO को अपने पेंशनर को PPO की कॉपी देने में काफी आसानी होगी. (Dna)
EPFO ने इम्प्लाई पेंशन स्कीम (EPS) से जुड़े पेंशनरों के लिए नियम में कुछ बदलाव किया है. इसके तहत अब EPS सदस्य अपना पेंशन पेमेंट ऑर्डर (PPO) डिजिलॉकर (Digilocker) पर भी पा सकते हैं. इसके लिए EPFO ने NISD से गठजोड़ किया है.
बता दें कि इस बदलाव से EPFO को अपने पेंशनर को PPO की कॉपी देने में काफी आसानी होगी. कोई भी पेंशनर अपने डिजिलॉकर से इसे डाउनलोड कर पाएंगे. यह डिजिटल सर्टिफिकेट के तौर पर होगा.
ये डाक्युमेंट रख सकते हैं
DigiLocker में DL, Voter आईडी, स्कूल-यूनिवर्सिटी सर्टिफिकेट, पैन कार्ड जैसे दस्तावेज की ई-कॉपी डाउनलोड की जा सकती हैं. डिजिलॉकर में आपके डॉक्यूमेंट सुरक्षित रहते हैं. ये डॉक्यूमेंट क्लाउड में होते हैं और यह चार अंकों के PIN से लॉक होता है. इससे यह सुरक्षित रहता है. डिजिलॉकर ऐप में एक्सेस के लिए आधार ओटीपी का विकल्प होता है. यानी हर बार जब आप डिजिलॉकर ऐप में लॉगइन करेंगे, आपको चार अंकों वाले पिन नंबर की जरूरत होती है. OTP रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आता है.
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
डिजिलॉकर के फायदे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने Digital India मुहिम के तहत DigiLocker अकाउंट की सुविधा दी है. इसमें यूजर को 1 GB तक का क्लाउड स्पेस मुफ्त मिलता है. जब आपका DigiLocker अकाउंट खुल जाता है तो आप खुद भी अपने दस्तावेज स्कैन कर अपलोड कर सकते हैं या जिस कंपनी में आपका डिजिलॉकर पंजीकृत है, उनसे भी मदद ले सकते हैं.
कैसे खोलें खाता
https://digilocker.gov.in/ लिंक से इसे डाउनलोड किया जा सकता है. Google प्ले स्टोर से मोबाइल ऐप भी डाउनलोड कर सकते हैं.
वेबसाइट पर मोबाइल नंबर दें
आपके मोबाइल पर OTP आएगा, इसको डालकर अपना खाता वेरिफाई करें.
नया USER नेम और पासवर्ड क्रिएट करें और साइन अप पर क्लिक कर Aadhaar दें और इसे साइन इन करें.
Aadhaar नंबर से वेरिफाई करने पर मोबाइल पर फिर OTP आएगा उसे डालकर आगे बढ़ें.
अब DigiLocker में आपका अकाउंट खुलने का मैसेज आएगा.
कैसे करें इंस्टाल
आपको अपने स्मार्टफोन में DigiLocker ऐप इंस्टॉल करना होगा. इसे आपको अपने Aadhaar से लिंक कराना होगा. इसकी मदद से आप कहीं भी दस्तावेज का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके अलावा आप अपने लैपटॉप या कंप्यूटर पर साइन इन कर भी इसे ले सकते हैं. जरूरत पड़ने पर आप डॉक्युमेंट को सेव कर सकते हैं और इसका प्रिंट आउट भी निकाल सकते हैं. DigiLocker अपने खाताधारकों को ई-साइन कर दस्तावेज को स्वयं सत्यापन करने का विकल्प भी देता है.
07:35 PM IST