EPFO ने जारी किया अलर्ट, भूलकर भी शेयर न करें यह जानकारी वरना होगा बड़ा नुकसान
EPFO Alert: पीएफ खाताधारकों के लिए ईपीएफओ ने अलर्ट जारी किया है. ईपीएफओ ने एक ट्वीट में लिखा, कभी भी अपने सदस्यों से व्यक्तिगत विवरण जैसे आधार, पैन, यूएएन, बैंक खाता या ओटीपी फोन या सोशल मीडिया पर साझा करने के लिए नहीं कहता है.
EPFO Alert: कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने सभी यूजर्स के लिए ट्वीट कर अलर्ट जारी किया है. ईपीएफओ ने अपने ट्वीट में लिखा, कोई भी खाताधारक सोशल मीडिया पर खाते से जुड़ी जानकारी भूल से भी शेयर न करें. अगर ईपीएफ खाते (EPF Account) की जानकारी धोखेबाजों के हाथ लग गई, तो वे आपके खाते से पैसे उड़ा सकते हैं. ईपीएफओ अपने मेंबर से कभी आधार (Aadhaar), पैन, यूएएन, बैंक डिटेल की जानकारी नहीं मांगता.
ईपीएफओ ने दी जानकारी
ईपीएफओ ने ट्वीट में लिखा, किसी भी सेवा के लिए ईपीएफओ कभी भी व्हाट्सऐप, सोशल मीडिया आदि के माध्यम से कोई राशि जमा करने के लिए नहीं कहता. पीएफ खाताधारक गलती से भी खाते में शामिल जरूरी जानकारियों में पैन नंबर, आधार नंबर, यूएएन और आपका पीएफ अकाउंट नंबर शेयर न करें. क्योंकि ये ऐसी जानकारियां हैं जिसके लीक होने से आपका खाता खाली हो सकता है.
#EPFO कभी भी अपने सदस्यों से व्यक्तिगत विवरण जैसे आधार, पैन, यूएएन, बैंक खाता या ओटीपी फोन या सोशल मीडिया पर साझा करने के लिए नहीं कहता है।#AmritMahotsav @AmritMahotsav pic.twitter.com/RiE7h8ZMhD
— EPFO (@socialepfo) August 20, 2022
TRENDING NOW
ऐसे रखें खुद को सेफ
इस तरह के फर्जीवाड़े अक्सर एक नौकरी छोड़ने और कहीं और जॉइन करने वाले लोगों में देखे जाते हैं. ऐसे में लोगों को कोई भी फिशिंग कॉल या मैसेज जिसमें आपकी व्यक्तिगत डिटेल मांगी जा रही हो, उसके खिलाफ पुलिस में जरूर शिकायत दर्ज कराना चाहिए. अपने जरूरी डॉक्यूमेंट्स जैसे पैन, यूएएन और EPFO पासवर्ड आदि को शेयर करने से बचें. साथ ही अपने क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड आदि की जानकारी केसी के साथ शेयर न करें और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपनी निजी जानकारी शेयर न करें.
04:26 PM IST