DA Hike: होली के पहले इस राज्य के सरकारी कर्मचारियों की हो गई बल्ले-बल्ले! 5% बढ़ गया डीए, 1 जनवरी से होगा लागू
DA Hike: त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा ने एलान किया कि राज्य सरकार के कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को पांच फीसदी अतिरिक्त महंगाई भत्ता (DA) दिया जाएगा.
(Source: Pexels)
(Source: Pexels)
DA Hike: होली के त्योहार के पहले त्रिपुरा के राज्य सरकार के कर्मचारियों को सरकार की तरफ से बड़ी सौगात मिल गई है. त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा ने मंगलवार को एलान किया कि राज्य सरकार के कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को पांच फीसदी अतिरिक्त महंगाई भत्ता (DA) दिया जाएगा.
1 लाख से अधिक कर्मचारियों को होगा फायदा
साहा ने विधानसभा में यह एलान करते हुए कहा कि इस फैसले से राज्य के 1,06,932 कर्मचारियों और 82,000 पेंशनभोगियों को लाभ होगा.
Today at the budget session, I announced another 5 percent Dearness Allowance to the State Government Employees. This decision will be effective from 01.01.2024. The additional annual expenditure for this will be ₹ 500 crores.
— Prof.(Dr.) Manik Saha(Modi Ka Parivar) (@DrManikSaha2) March 5, 2024
Employees play a major role in carrying out various… pic.twitter.com/6AgqnDgKti
1 जनवरी से लागू होगा DA में इजाफा
TRENDING NOW
महंगाई भत्ते में यह बढ़ोतरी एक जनवरी से लागू होगी. साहा ने कहा कि इस बढ़ोतरी के बाद राज्य सरकार के कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को मिलने वाला महंगाई भत्ता बढ़कर 25 प्रतिशत हो जाएगा. इसके लिए 500 करोड़ रुपये के वित्तपोषण की जरूरत होगी.
06:57 PM IST