खुशखबरी! महंगाई भत्ता में 4% की बढ़ोतरी का ऐलान, अब 42% का मिलेगा Dearness Allowance; विस्तार से समझें पूरी बात
DA hike latest news 2023: केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स को सरकार ने बड़ी खुशखबरी दी है. डियरनेस अलाउंस यानी DA को 4 फीसदी बढ़ाकर 42 फीसदी कर दिया गया है. इसे 1 जनवरी 2023 से लागू किया गया है.
7th Pay commission latest news today: केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स को जिस खबर का इंतजार था, आखिरकार वह सामने आ गया है. सरकार ने डियरनेस अलाउंस (Dearness Allowance) यानी महंगाई भत्ता को 4 फीसदी बढ़ाने का फैसला किया है. इस बढ़ोतरी के बाद केंद्रीय कर्मचारियों को 38 की जगह 42 फीसदी का महंगाई भत्ता मिलेगा. पीएम मोदी की अध्यक्षता में आज कैबिनेट कमिटी ऑफ इकोनॉमिक अफेयर्स की बैठक हुई, जिसमें DA में बढ़ोतरी पर मुहर लगाने का काम किया गया.
साल में दो बार रिवाइज होता है DA
महंगाई भत्ता को साल में दो बार रिवाइज किया जाता है. हर छह महीने में DA पर विचार किया जाता है और अमूमन बढ़ोतरी भी की जाती है. DA में 4 फीसदी की बढ़ोतरी को 1 जनवरी 2023 से लागू किया जाएगा. मतलब, जनवरी, फरवरी का एरियर और मार्च में बढ़ोतरी का लाभ इस महीने की सैलरी के साथ मिल जाएगा.
🔸 केंद्रीय कर्मचारियों-पेंशनभोगियों को सरकार से बड़ी सौगात
— Zee Business (@ZeeBusiness) March 24, 2023
🔸 कैबिनेट की बैठक में महंगाई भत्ता 4% बढ़ाने को मंजूरी
🔸 महंगाई भत्ता 38% से बढ़ाकर 42% किया गया#Inflation | #DearnessAllowance
📺Zee Business LIVE - https://t.co/XjKonawupS pic.twitter.com/wjUE9clcnr
पेंशनभोगियों को भी मिला 4% DR बढ़ोतरी का लाभ
महंगाई भत्ता में बढ़ोतरी का लाभ केंद्रीय कर्मचारियों के अलावा केंद्रीय पेंशनभोगियों को भी मिलेगा. पेंशनभोगियों को यह DR यानी डियरनेस रिलीफ के तौर पर मिलता है. कैबिनेट कमिटी ने पेंशनकर्मियों के लिए डियरनेस रिलीफ में भी बढ़ोतरी का फैसला किया है. पेंशनर्स को भी अब 38 की जगह 42 फीसदी के महंगाई भत्ता का लाभ मिलेगा. इनके लिए भी यह 1 जनवरी 2023 से लागू होगा. मार्च महीने की जो पेंशन आएगी, उसमें जनवरी और फरवरी के एरियर का लाभ मिलेगा.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
09:39 AM IST