हर महीने जमा कर रहे हैं PF का पैसा तो बचाकर रखें अपना अकाउंट, ऐसे ठगे जाएंगे कि यकीन भी नहीं होगा
मुंबई पुलिस के सामने एक ऐसा ही मामला सामने आया है जिसमें एक वरिष्ठ दंपति को साइबर ठगों ने करीब 4 करोड़ 35 लाख का चूना लगा दिया.
अगर आप नौकरी करते हैं और आप की सैलरी का कुछ हिस्सा प्रोविडेंट फंड अकाउंट (Provident Fund Account) में जमा भी होता है तो ये खबर आप के लिए बेहद जरूरी है क्योंकि हो सकता है कि साइबर ठगों की नज़र आप के इस पीएफ अकाउंट पर भी हो. मुंबई पुलिस के सामने एक ऐसा ही मामला सामने आया है जिसमें एक वरिष्ठ दंपति को साइबर ठगों ने करीब 4 करोड़ 35 लाख का चूना लगा दिया.
साइबर ठगों ने कैसे लूटे करोड़ों?
दरअसल, ये दोनों ही बुजुर्ग दंपति बड़े कॉरपोरेट ऑफिस में काम करके रिटायर हुए थे. पुलिस ने बताया कि बुजुर्ग महिला को एक दिन एक महिला ने फोन करके बताया कि उनके पति के पीएफ अकाउंट में कंपनी ने 4 लाख रुपए करीब 20 साल पहले रखे थे जो अब मैच्योर होकर करीब 11 करोड़ रुपए हो गए हैं. बुजुर्ग महिला का विश्वास जीतने के लिए ठग महिला ने उनके पति का नाम ,जन्म तारीख, रिटायरमेंट की तारीख,और यह तक की पैन नंबर तक बता दिया, जिसके बाद बुजुर्ग महिला को उस ठग पर विश्वास हो गया. फिर क्या था किसी न किसी बहाने करीब 4 महीने में उस ठग महिला ने 4 करोड़ 35 लाख रुपए के करीब इस बुजुर्ग दंपति से ऐंठ लिए. इसके बाद भी ठगों ने धमकी दी कि और पैसे नही दिए तो उनके सारे बैंक अकाउंट फ्रीज हो जाएंगे, साथ ही इनकम टैक्स डिपार्टमेंट भी कार्रवाई करेगा, लेकिन अपनी जिंदगी भर की पूंजी गवाने के बाद इस बुजुर्ग दंपति ने पुलिस में शिकायत की.
रखें सावधानी
जानकारों की माने तो व्यक्तिगत तौर पर इतनी बड़ी साइबर ठगी पहली बार हुई है. पुलिस का कहना है कि ठगों के झांसे में आकर पैसा मत दीजिए और शक होने पर तुरंत पुलिस में शिकायत कीजिए ना कि किसी बदनामी या और वजह से ठगों का शिकार बनिए. पुलिस ये भी पता लगा रही है कि आखिर ठगों तक इन लोगों की इतनी सटीक जानकारी कैसे पहुंची. पुलिस इन ठगी की सरगर्मी से तलाश कर रही है.
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
03:03 PM IST