आपके पेंडिंग बिल के बोझ को कम कर सकता है क्रेडिट कार्ड का ये ऑप्शन, नोट कर लें काम की बात
Credit Card Tips: आप अपने रिवॉर्ड पॉइंट को रिडीम करके उन्हें यूज़ कर सकते हैं. अलग-अलग कार्ड्स पर आपको अलग टाइप के रिवॉर्ड पॉइंट मिलते हैं जिनसे आप वाउचर खरीद सकते हैं या कैशबैक के लिए यूज़ कर सकते हैं. कुछ ऑफर्स ऐसे भी होते हैं कि आप अपने रिवॉर्ड पॉइंट्स को कैश में भी बदलवा सकते हैं.
Credit Card यूज़ करना अपने कई बेनेफिट के साथ आता है. क्रेडिट कार्ड कंपनियां (Credit Card Companies) आए दिन नए ऑफर्स और फीचर्स लॉन्च करती रहती हैं. रिवॉर्ड पॉइंट (Credit Card Reward Points) यूज़ करना आ गया तो पैसा वसूल है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि आप क्रेडिट कार्ड का बिल भी अपने रिवॉर्ड पॉइंट से भर सकते हैं? यानी बेनेफिट को ही कैश करा लिया.
रिवॉर्ड पॉइंट को करा सकते हैं कैश
आपको ये तो पता होगा कि आप अपने रिवॉर्ड पॉइंट को रिडीम करके उन्हें यूज़ कर सकते हैं. अलग-अलग कार्ड्स पर आपको अलग टाइप के रिवॉर्ड पॉइंट मिलते हैं जिनसे आप वाउचर खरीद सकते हैं या कैशबैक के लिए यूज़ कर सकते हैं. कुछ ऑफर्स ऐसे भी होते हैं कि आप अपने रिवॉर्ड पॉइंट्स को कैश में भी बदलवा सकते हैं.
रिवॉर्ड पॉइंट से भर सकते हैं बिल
लेकिन इसके अलावा, कुछ क्रेडिट कार्ड्स पर आपको ये सुविधा भी मिलती है कि आप रिवॉर्ड पॉइंट्स को कैश करके उसी से अपने कार्ड का पेंडिंग बिल भी भर सकते हैं. अब आप अपना पूरा बिल भर सकते हैं या बिल का कुछ हिस्सा ही, ये इस बात पर निर्भर करता है कि आपका बिल कितना बड़ा है और आपने अबतक कितने रिवॉर्ड पॉइंट जुटाए हैं. आपको यहां पता होना चाहिए कि अलग-अलग कार्ड्स पर रिवॉर्ड पॉइंट की वैल्यू अलग-अलग हो सकती है. जैसे कि कुछ रिवॉर्ड पॉइंट की वैल्यू 25 पैसे हो सकती है तो कुछ कार्ड्स पर एक रिवॉर्ड पॉइंट की वैल्यू 50 पैसे भी हो सकती है.
कैसे करें यूज?
TRENDING NOW
सबसे पहले तो ये पता करें कि आपके क्रेडिट कार्ड पर आपको ये सुविधा मिलती है या नहीं. आप अगला क्रेडिट कार्ड लेते टाइम अपने इशुअर से ये पूछ भी सकते हैं कि वो आपको ये फीचर दे रहा है या नहीं. अगर आपके कार्ड पर ये सुविधा है तो अपने बैंक या क्रेडिट कार्ड जारी करने वाली कंपनी की वेबसाइट पर जाएं और अपने पॉइंट्स कैश में कन्वर्ट करा लें. इससे बिल पेमेंट का ऑप्शन चुनें, जिससे कि ये कैश अमाउंट आपके क्रेडिट कार्ड बिल के अगले बिलिंग साइकल में एडजस्ट हो जाएगा.
05:10 PM IST