Car Insurance Tips: सस्ते प्लान के चक्कर में कहीं ठगी का शिकार न हो जाएं, इंश्योरेंस लेते समय जरूर चेक करें ये 7 बातें
तेजी से कार इंश्योरेंस की मांग के बीच तमाम स्कैमर्स भी भीड़ का हिस्सा बन गए हैं. ये डिस्काउंट पर सस्ते इंश्योरेंस प्लान का लालच देकर लोगों को अपने जाल में फंसाते हैं. ऐसे में आपको इंश्योरेंस पॉलिसी खरीदते समय कुछ बातों को जरूर जांच लेना चाहिए.
पिछले कुछ सालों में काफी तेजी से कार की तादाद बढ़ी है. आज के समय में मिडिल क्लास परिवार भी ईएमआई के जरिए आसानी से कार खरीद लेता है. कार खरीदने के बाद अगला स्टेप इंश्योरेंस का होता है. तेजी से कार इंश्योरेंस की मांग के बीच तमाम स्कैमर्स भी भीड़ का हिस्सा बन गए हैं. ये डिस्काउंट पर सस्ते इंश्योरेंस प्लान का लालच देकर लोगों को अपने जाल में फंसाते हैं. आप इस तरह की ठगी के शिकार न हों, इसके लिए जरूरी है कि आप कुछ ऐसी बातें जान लें, जिन्हें इंश्योरेंस लेते समय चेक करना बहुत जरूरी है.
इंश्योरेंस पॉलिसी खरीदते समय जरूर चेक करें ये चीजें
1- इंश्योरेंस के मामले में किसी भी तरह की ठगी से बचने के लिए आपको पॉलिसी खरीदते समय कुछ बातों को जरूर जांच लेना चाहिए जैसे-
2- इंश्योरेंस पॉलिसी के पेपर्स को ध्यान से पढ़ें. उस पर दी गई जानकारी को एक बार ऑनलाइन भी जरूर चेक करें.
TRENDING NOW
3- IRDAI के पोर्टल पर उस कंपनी का नाम चेक करें, जिससे आप बीमा कराने जा रहे हैं.
4- आपकी इंश्योरेंस पॉलिसी पर UID नंबर जरूर चेक करें. UID नंबर IRDAI द्वारा जारी किया जाता है. अगर आपकी पॉलिसी में ये नंबर नहीं है तो आपकी पॉलिसी भी नकली है.
5- हर इंश्योरेंस पॉलिसी के लिए एक QR कोड जरूरी होता है. इस QR कोड को स्कैन करके आप पॉलिसी की डीटेल्स जान सकते हैं और ये पता कर सकते हैं कि आपकी पॉलिसी असली है या नहीं.
6- पॉलिसी खरीदते समय पेमेंट ऑनलाइन या चेक से करें और इसे किसी एजेंट के नाम पर करने की बजाय कंपनी के नाम पर करें.
7- कंपनी के कस्टमर केयर से पॉलिसी से जुड़ी जानकारी भी लें.
समझिए कितनी तरह के होते हैं कार इंश्योरेंस
थर्ड पार्टी इंश्योरेंस- थर्ड पार्टी इंश्योरेंस लेना सभी के लिए अनिवार्य है. ये पॉलिसी होल्डर और इंश्योरेंस कंपनी के बीच एक तरह का कानूनी समझौता होता है. इसमें कंपनी पॉलिसी होल्डर से वादा करती है कि किसी भी एक्सीडेंट के समय हुए सभी तरह के नुकसान की भरपाई कंपनी करेगी. इसके बदले में कंपनी पॉलिसी होल्डर से प्रीमियम चार्ज करती है.
ओन डैमेज इंश्योरेंस- ये पॉलिसी लेना अनिवार्य नहीं है. ये एक ऐसी पॉलिसी है जो इंश्योर्ड कार को हुए नुकसान को कवर करती है. इसमें शारीरिक चोट या मृत्यु के लिए भी कवरेज दिया जाता है. साथ ही प्राकृतिक आपदाओं और दंगे की स्थिति में होने वाली क्षति को भी कवर किया जाता है.
कॉम्प्रिहेंसिव कार इंश्योरेंस- इस पॉलिसी को लेना भी अनिवार्य नहीं होता. इसमें भूकंप, बाढ़, चोरी, आग आदि जैसी अप्रत्याशित घटनाओं के कारण आपके वाहन को होने वाले नुकसान के लिए कवरेज दिया जाता है.
11:37 AM IST