BSNL के कर्मचारियों के लिए आया सुनहरा ऑफर, जानिए कितने पैसे मिलेंगे
सरकारी दूरसंचार कंपनी भारत संचार नगर लिमिटेड (BSNL) ने अपने कर्मचारियों के लिए स्वैच्छिक रिटायरमेंट योजना (VRS) पेश की है. BSNL ने अपने सर्कल प्रमुखों को सभी अधिकारियों तक इस स्कीम को पहुंचाने के लिए कहा है.
VRS की प्रभावी तारीख 31 जनवरी, 2020 होगी. (Dna)
VRS की प्रभावी तारीख 31 जनवरी, 2020 होगी. (Dna)
सरकारी दूरसंचार कंपनी भारत संचार नगर लिमिटेड (BSNL) ने अपने कर्मचारियों के लिए स्वैच्छिक रिटायरमेंट योजना (VRS) पेश की है. BSNL ने अपने सर्कल प्रमुखों को सभी अधिकारियों तक इस स्कीम को पहुंचाने के लिए कहा है. कंपनी ने अपने सर्कल प्रमुखों से बातचीत में कहा, "केंद्रीय मंत्रिमंडल के फैसले के तहत BSNL VRS-2019 लाया गया है." BSNL ने कहा कि स्कीम के तहत VRS पाने के विकल्प 4 नवंबर से 3 दिसंबर तक खुले रहेंगे. इस योजना के तहत VRS की प्रभावी तारीख 31 जनवरी, 2020 होगी."
BSNL ने अपने सर्कल अधिकारियों को इस योजना का प्रचार करने का निर्देश दिया है ताकि कर्मचारी रिटायरमेंट का विकल्प चुनकर कंपनी में निर्धारित समय सीमा के अंदर इस स्कीम का लाभ उठा सकें.
सभी सर्कल को ओपन हाउस सेशन आयोजित करने हैं ताकि कर्मचारियों को इस योजना के बारे में अधिकतम जानकारी मिल सके. माना जा रहा है कि इससे वे अपने रिटायरमेंट के फैसले पर गंभीरता से सोच सकेंगे.
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
दरअसल, दूरसंचार मंत्री रविशंकर प्रसाद ने हाल में BSNL से VRS पर अपने कर्मचारियों के साथ बातचीत शुरू करने के लिए कहा था. सूत्रों के मुताबिक BSNL का रिवैम्प VRS पर निर्भर करता है. अफसरों को ज्यादा से ज्यादा कर्मचारियों को इसके लिए तैयार करना होगा.
क्या है VRS की शर्त
> 53.5 साल से बड़े कर्मचारियों को वेतन का 125 फीसदी मिलेगा, जो वे अपनी सेवा की शेष अवधि में कमाई कर सकते हैं.
> 50 से 53.5 साल के कर्मचारियों को उनके वेतन का 80 से 100 फीसदी मिलेगा.
> 55 साल से अधिक बड़े कर्मचारियों की पेंशन तभी शुरू होगी जब वे 60 साल पूरा कर लेंगे.
05:26 PM IST