5.69 लाख लोगों के खाते में आई 3 महीने की एडवांस पेंशन, Lockdown की सौगात
कोरोनोवायरस महामारी (Coronavirus) के कारण लॉकडाउन (Lockdown) के बीच हिमाचल प्रदेश के लाखों लोगों को बड़ी सौगात मिली है.
राज्य सरकार ने डाक विभाग की मदद से इसे कर दिखाया. (reuters)
राज्य सरकार ने डाक विभाग की मदद से इसे कर दिखाया. (reuters)
कोरोनोवायरस महामारी (Coronavirus) के कारण लॉकडाउन (Lockdown) के बीच हिमाचल प्रदेश के लाखों लोगों को बड़ी सौगात मिली है. राज्य सरकार ने 5.69 लाख पेंशनरों को सामाजिक सुरक्षा पेंशन के 217.86 करोड़ रुपये का advance payment कर दिया है. कुछ लोगों को 6 महीने की एडवांस पेंशन तक दी गई है.
न्यूज एजेंसी IANS की खबर के मुताबिक लॉकडाउन के कारण पेंशन बांटना बड़ी चुनौती थी, खासकर दूरदराज के इलाकों में रहने वालों को पेंशन देना बहुत मुश्किल था. लेकिन राज्य सरकार ने डाक विभाग की मदद से इसे कर दिखाया.
कांगड़ा जिले में जयसिंहपुर क्षेत्र के गुहन गांव की 90 वर्षीय पत्नी शंकरू देवी के चेहरे पर खुशियां नजर आईं जब Lockdown के बीच पोस्टमैन 4,500 रुपये की पेंशन के साथ उनके घर पहुंचा.
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
सामाजिक सुरक्षा पेंशन उसके लिए एकमात्र financial help है क्योंकि वह घर पर अकेली हैं. वह मासिक पेंशन से ही अपनी दवाओं और भोजन का प्रबंध करती हैं.
कोरोना वायरस से लड़ना है, सैनिटाइजर इस्तेमाल करना है#StayHomeSaveLifes #COVID19 #StayHome @AnilSinghvi_ pic.twitter.com/lyImUmwf5r
— Zee Business (@ZeeBusiness) April 15, 2020
आधिकारिक रिकॉर्ड के अनुसार, राज्य में 3.85 लाख बुजुर्ग हैं, जिनके नाम इस पेंशन लिस्ट में हैं और 154.24 करोड़ रुपये की पेंशन के हकदार हैं.
Zee Business Live TV
इसके अलावा, लगभग 1.20 लाख विधवाओं को 40.21 करोड़ रुपये की सामाजिक सुरक्षा पेंशन प्रदान की गई है, जबकि 63,495 दिव्यांगों को 23 करोड़ रुपये की सामाजिक सुरक्षा पेंशन जारी की गई है.
कर्फ्यू के दौरान दूरदराज के क्षेत्रों में लाभार्थियों को उनके घर तक डाक विभाग ने पेंशन पहुंचाई है. सामाजिक सुरक्षा पेंशन लाभार्थियों के डाकघरों में 4.75 लाख बचत खाते हैं और 93,768 लाभार्थियों के राज्य में बैंकों में खाते हैं.
02:40 PM IST