महिला ग्राहकों को 1 लाख रुपए का Loan देगा यह सरकारी बैंक, जानिए पूरी डिटेल
PSU बैंक Bank of Baroda (Bob) ने महिला ग्राहकों को कोरोना वायरस (Coronavirus) लॉकडाउन में लोन मुहैया कराने का ऐलान किया है.
उन्हें 2 साल के लिए Loan दिया जाएगा. (Reuters)
उन्हें 2 साल के लिए Loan दिया जाएगा. (Reuters)
PSU बैंक Bank of Baroda (Bob) ने महिला ग्राहकों को कोरोना वायरस (Coronavirus) लॉकडाउन में लोन मुहैया कराने का ऐलान किया है. इसके तहत बैंक महिला सेल्फ हेल्प ग्रुप (SHG) और किसानों को लोन दिया जाएगा. बैंक ऑफ बड़ौदा का मानना है कि इस संकट में किसानों और उनके परिवारों को नकदी की तंगी न रहे, इसलिए उन्हें 2 साल के लिए Loan दिया जाएगा.
Bob मौजूदा SHG को SHGs-covid 19 Scheme के तहत 30 हजार रुपए से 1 लाख रुपए तक का लोन देगा. यह रकम 2 साल के लिए मिलेगी. इसका ब्याज महीने/तिमाही में दिया जा सकेगा. बैंक ने छह महीने के Moratorium की भी सुविधा दी है.
बता दें कि Covid 19 महामारी फैलने के बीच ग्राहकों को नकदी मुहैया कराने के लिए सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda) ने अपने मौजूदा रिटेल ग्राहकों (Home Loan, Auto Loan और Loan Against Property) के लिए "बड़ौदा Personal Loan कोविड-19" लॉन्च किया था.
TRENDING NOW
यह मौजूदा ग्राहकों को लिक्विडिटी में मदद करेगा. ग्राहक 5 लाख रुपये की अधिकतम सीमा के साथ यह Personal loan लेने के लिए अपनी मौजूदा शाखाओं से संपर्क कर सकते हैं.
यह एक Special Personal loan है, जिसके लिए बैंक ने नियमित Personal Loan योजनाओं की तुलना में ब्याज दर को बहुत कम रखा है और ग्राहक 30 सितंबर, 2020 तक इस योजना के तहत लाभ प्राप्त कर सकते हैं.
Zee Business Live TV
इससे पहले BoB ने कहा था कि वह रिटेल लोन ग्राहकों को उनकी मार्च महीने में काटी गई किस्त (EMI) वापस करने की पेशकश कर रहा है ताकि ग्राहक कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी के कारण उत्पन्न संकट की स्थिति में अपनी नकदी जरूरतों को पूरा कर सकें.
05:46 PM IST