NPS Vs APY : ATAL पेंशन योजना के इस फायदे से अनजान होंगे आप, जानिए कितनी मिलेगी पेंशन
क्या आपने अटल पेंशन योजना (APY) का लाभ नहीं लिया? तो घबराएं नहीं, अब भी देर नहीं हुई है. 18 से 40 साल की उम्र का कोई भी व्यक्ति इस योजना का लाभ ले सकता है.
मोदी सरकार ने 2015 में APY की शुरुआत की थी. (Dna)
मोदी सरकार ने 2015 में APY की शुरुआत की थी. (Dna)
क्या आपने अटल पेंशन योजना (APY) का लाभ नहीं लिया? तो घबराएं नहीं, अब भी देर नहीं हुई है. 18 से 40 साल की उम्र का कोई भी व्यक्ति इस योजना का लाभ ले सकता है. APY के दो फायदे हैं, पहला पेंशन और दूसरा इनकम टैक्स में छूट.
असंगठित क्षेत्र के लोगों के लिए पेंशन
मोदी सरकार ने 2015 में APY की शुरुआत की थी. इसे असंगठित क्षेत्र के लोगों के लिए बनाया गया था. 40 साल तक की उम्र में इसका खाता खोला जा सकता है.
इनकम टैक्स छूट
APY खाते में आप जो भी रकम जमा करेंगे उस पर आपको इनकम टैक्स छूट मिलेगी. इसके लिए खाते में जमा रकम की रसीद दिखानी होगी.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
NPS से अलग कैसे
यह योजना नेशनल पेंशन सिस्टम (NPS) से अलग है. NPS में 60 साल की उम्र तक जमा राशि के आधार पर पेंशन तय होती है जबकि APY में पेंशन 1,000 से 5,000 रुपये के बीच तय रहती है. पेंशन कितनी बनेगी यह आपकी हर माह जमा होने वाली राशि पर निर्भर करेगा.
NPS Lite
पेंशन निधि विनियामक और विकास प्राधिकरण (PFRDA) ने 1 अप्रैल 2010 को NPS Lite की शुरुआत की थी. पीएफआरडीए ने एनपीएस-लाइट के लिए सेंट्रल रिकॉर्डकीपिंग एजेन्सी (CRA) के तौर पर NSDL ई-गवर्नेंस इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड को नियुक्त किया है. सीआरए भारत में अपनी तरह का पहला उपक्रम है जो एनपीएस-लाइट के अंतर्गत आने वाले सभी खाताधारकों के लिए रिकॉर्डकीपिंग, प्रबंधन और ग्राहक सेवाकार्य करता है.
एप डाउनलोड करें
अगर आपको अपने APY खाते की समूची जानकारी चाहिए तो इसके लिए आपको अपने मोबाइल पर APY एप डाउनलोड करना होगा. NSDL की वेबसाइट से भी इसे मालूम किया जा सकता है.
07:23 PM IST