काम की बात: LIC पॉलिसी पर भी ले सकते हैं पर्सनल लोन, 5 लाख के कर्ज पर कितनी देनी होगी EMI
Loan on LIC Policy: आप अपनी एलआईसी पॉलिसी पर पर्सनल लोन के लिए भी अप्लाई कर सकते हैं. यहां जानिए कि 5 लाख रुपए के लोन पर आपको कितनी EMI देनी होगी.
Loan on LIC Policy: अगर आपने भारतीय जीवन बीमा (Life Insurance Corporation) के तहत कोई भी पॉलिसी ली है, तो आप उस पर पर्सनल लोन भी ले सकते हैं. लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन (LIC) अपने ग्राहकों को पॉलिसी पर पर्सनल लोन लेने की सुविधा देता है. बता दें कि इसकी ब्याज दर सरकारी और निजी बैंकों की तुलना में काफी कम है. एलआईसी की ओर से पॉलिसी पर दिए जाने वाले पर्सनल लोन की ब्याज दर 9 फीसदी से शुरू होती है. हालांकि आपको कितना लोन मिलेगा ये आपकी इनकम पर निर्भर करता है.
LIC पॉलिसी पर ले सकते हैं लोन
पॉलिसी पर लिए गए पर्सनल लोन पर ब्याज दर दूसरे वित्तीय संस्थानों की तुलना में कम है. मौजूदा समय में इसकी ब्याज दर 9 फीसदी से शुरू होती है और लोन की अवधि 5 साल है. यहां मिलने वाले पर्सनल लोन की खास बात यह है कि अगर आप लोन अवधि से पहले भुगतान करते हैं तो चार्ज शून्य है. यानी कि अवधि से पहले लोन चुकाने पर बाद में अलग से कोई चार्ज नहीं देना होता है.
Zee Business Hindi Live यहां देखें
TRENDING NOW
Gold-Silver Price Diwali: दिवाली पर सस्ता हुआ सोना, चांदी में भी आई गिरावट, यहां चेक करें लेटेस्ट रेट
1 नवंबर से बदल जाएंगे Credit Card के नियम: SBI और ICICI Bank ने किए नए बदलाव, जानिए आप पर क्या होने वाला है असर
BSNL का साथ देने आगे आई Tata Group की ये दिग्गज कंपनी, कर दिया ऐसा काम कि यूजर्स खुद बोलेंगे- थैंक्यू!
बाजार बंद होते ही Tata ग्रुप की इस कंपनी ने पेश किए दमदार नतीजे, 265% बढ़ा मुनाफा, कल शेयर में दिखेगा एक्शन
a
कितनी बनती है EMI?
EMI की बात करें तो अगर किसी व्यक्ति ने 9 परसेंट की दर से 1 लाख रुपए का लोन लिया है और 1 साल की अवधि निर्धारित है तो 8745 रुपए की EMI लगेगी. 2 साल के लिए लोन लिया जाएगा तो EMI 4568 रुपए की होगी. वहीं ऐसे ही अगर 5 साल के लिए लोन लिया जाता है तो ईएमआई की राशि 2076 रुपए होगी.
5 लाख का लोन लेने पर कितनी होगी EMI
अगर आप 5 लाख रुपए का पर्सनल लोन लेते हैं और एक साल के लिए लोन ले रहे हैं तो ईएमआई की राशि 44191 रुपए होगी. वहीं 2 साल की अवधि के लिए 23304 रुपए की ईएमआई होगी. 3 साल के लिए 18472 रुपए, 4 साल के लिए 15000 और 5 साल के लिए 12917 रुपए होगी.
EPF-जनधन अकाउंट सहित इन सरकारी स्कीम्स के साथ मिलता है फ्री इंश्योरेंस कवर, आपने भी ली है ये स्कीम!
कैसे ले सकते हैं लोन?
अगर आप एलआईसी पॉलिसी पर पर्सनल लोन लेना चाहते हैं तो एलआईसी की वेबसाइट पर जाकर ज्यादा जानकारी ले सकते हैं. वहां आप लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं. ऑनलाइन फॉर्म भरें और उसे डाउनलोड कर लें. भरे हुए फॉर्म पर साइन करने के बाद स्कैन करें और एलआईसी की वेबसाइट पर अपलोड कर दें.
इसके बाद बीमा निगम की ओर से आपकी एप्लीकेशन वेरिफाई की जाएगी और लोन जारी होने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. प्रक्रिया पूरी होने के बाद लोन की पूरी राशि आपके बैंक खाते में क्रेडिट हो जाएगी.
12:43 PM IST