LIC Aadhaar Stambh Policy: बड़े काम का है एलआईसी का यह प्लान, महज 30 रुपये के निवेश पर मिलेगा लाखों का रिटर्न
LIC Aadhaar Stambh Policy: भारत की सबसे बड़ी और पुरानी बीमा कंपनियों में से एक एलआईसी भी अलग-अलग वर्ग के लोगों के लिए नई-नई किस्म की पॉलिसी लॉन्च करता रहता है.
आधार स्तंभ पॉलिसी के हैं कई फायदे
आधार स्तंभ पॉलिसी के हैं कई फायदे
LIC Aadhaar Stambh Policy: पॉलिसी होना आज की डेट में आम बात है. मार्केट में तरह-तरह के पॉलिसी मौजूद हैं. जो लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचने का काम करती रहती है. भारत की सबसे बड़ी और पुरानी बीमा कंपनियों में से एक एलआईसी भी अलग-अलग वर्ग के लोगों के लिए नई-नई किस्म की पॉलिसी लॉन्च करता रहता है.
दूसरी बीमा कंपनियों के मुताबिक एलआईसी के पास सबसे अधिक पॉलिसीधारक हैं. ऐसे में लोगों की सुविधाओं का ख्याल रखते हुए कंपनी भी समय-समय पर नई-नई पॉलिसी लॉन्च करती रहती है. इन पॉलिसियों के जरिए आम आदमी को सुरक्षा के साथ-साथ बचत का भी फायदा मिलता है. आज हम आपको एलआईसी की एक ऐसी ही पॉलिसी के बारे में बताने जा रहे हैं जो लोगों के बीच काफी पॉपुलर है.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
TRENDING NOW
आधार स्तंभ पॉलिसी के हैं कई फायदे
दरअसल, यहां हम बात कर रहे हैं आधार स्तंभ पॉलिसी (Plan-943) की. यह प्लान कई मायनों में आम लोगों के लिए फायदेमंद है. इस प्लान की खासियत की बात करें तो यहां आप अगर रोज सिर्फ 30 रुपये निवेश करेंगे तो मैच्योरिटी के बाद आपको करीब 4 लाख रुपये मिलेंगे. सबसे खास बात यह है कि इसमें डेथ बेनिफिट और दूसरी सुविधाएं भी मिलती हैं.
प्लान खरीदने के लिए आधार कार्ड जरूरी
आधार स्तंभ पॉलिसी में सुरक्षा और बचत दोनों मिलता है. यह प्लान सिर्फ पुरुषों के लिए है और इस LIC योजना को खरीदने के लिए आधार कार्ड जरूरी है. LIC की इस छोटी बचत योजना में कुछ राइडर्स के साथ death और maturity benefit भी है. यह एक नॉन लिंक्ड और profit endowment assurance प्लान है. वहीं पॉलिसी खत्म होने से पहले पॉलिसी होल्डर की मौत होने पर उसके नॉमिनी death benefit के हकदार होंगे. जिससे परिवार की भविष्य की जरूरतों का ख्याल रखने में मदद मिलेगी. वहीं पॉलिसी होल्डर के जीवित रहने पर उसे maturity benefit मिलता है, जिसका भुगतान एकसाथ किया जाता है.
जानिए कौन ले सकता है यह प्लान
इस पॉलिसी को लेने के लिए पॉलिसी होल्डर की उम्र 8 से 55 साल के बीच होनी चाहिए. योजना की maturity के समय आवेदक की अधिकतम उम्र 70 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए. वहीं आधार स्तंभ पॉलिसी के तहत दी जाने वाली न्यूनतम मूल राशि 75,000 रुपये जबकि अधिकतम मूल राशि 3,00,000 रुपये है. इसमें मूल राशि 5,000 रुपये के multiples में दिए जाते हैं. यह पॉलिसी 10 से 20 साल के लिए हैं. इसकी खास बात ये है कि इस योजना के तहत रिस्क कवरेज पॉलिसी जारी होने की तारीख से तुरंत शुरू हो जाता है.
10:11 PM IST