होम » पर्सनल फाइनेंस » झंझट खत्म! Aadhaar-DL-PAN कार्ड जैसे डॉक्यूमेंट्स की खोने या फटने की है टेंशन? इस तरह करें ऑनलाइन सेव
झंझट खत्म! Aadhaar-DL-PAN कार्ड जैसे डॉक्यूमेंट्स की खोने या फटने की है टेंशन? इस तरह करें ऑनलाइन सेव
Digilocker App: आप इन जरूरी डॉक्यूमेंट्स को Digilocker में सेव करके रख सकते हैं. ये एक ऐप है, जो आपको अपने सरकारी और पर्सनल डॉक्यूमेंट्स को सेव करने की इजाजत देता है.
Digilocker App: आधार,पैन और ड्राइविंग लाइसेंस...ये सभी आपके जरूरी डॉक्यूमेंट्स है. अक्सर ऐसा होता है, इन्हें हमेशा अपने साथ कैरी करने पर...या तो ये मिस प्लेस हो जाते हैं या फिर फट जाते हैं. लेकिन इसका भी एक आसान उपाय है. आप इन जरूरी डॉक्यूमेंट्स को Digilocker में सेव करके रख सकते हैं. ये एक ऐप है, जो आपको अपने सरकारी और पर्सनल डॉक्यूमेंट्स को सेव करने की इजाजत देता है. यहां स्टोर किए गए डॉक्यूमेंट्स फिजिकल डॉक्यूमेंट्स के बराबर ही माने जाते हैं, जिन्हें हर जगह एक्सेप्ट भी किया जाता है. लेकिन सवाल ये है कि डॉक्यूमेंट्स कैसे सेव करें. तो चलिए जानते हैं स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस.
Digilocker में डॉक्यूमेंट्स कैसे करें सेव?
- सबसे पहले Digilocker की वेबसाइट पर विजिट करें.
- राइट साइड में साइन अप के ऑप्शन पर क्लिक करें.
- वहां अपना पूरा नाम, बर्थ डेट, जेंडर, मोबाइल नंबर, E-Mail और आधार नंबर डालें.
- इसके बाद 6 डिजिट का पिन सेट करें, जो कि पासवर्ड के तौर पर काम करेगा. अब इसे सब्मिट कर दें.
- इसके बाद आपके रजिस्टर्ड नंबर पर एक OTP आएगा.
- OTP मेंशन कर उसे सबमिट पर क्लिक करें
- इसके बाद आपको अपना यूजरनेम डालना होगा. फिर सबमिट पर क्लिक करना होगा और आपका अकाउंट बन जाएगा.
- फिर आपको अपने Digilocker होमपेज पर रीडायरेक्ट कर दिया जाएगा. पेज के लेफ्ट साइड पर आपको Upload Documents का विकल्प दिखाई देगा इस पर क्लिक कर दें.
- इसके बाद अपलोड पर क्लिक करें.
- फिर अपने सेव्ड डॉक्यूमेंट को सेलेक्ट करें. आप एक साथ कई फाइल्स का भी सेलेक्शन कर सकते हैं.
- ये फाइलें Uploaded Documents में उपलब्ध होंगी.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
ऐप के जरिए Digilocker में ऐसे करें डॉक्यूमेंट्स अपलोड
- सबसे पहले डिजिलॉकर ऐप में साइन इन करें.
- फिर डैशबोर्ड पर राइट साइड ऊपर की तरफ बर्गर मेन्यू दिया गया है जिस पर आपको टैप करना होगा.
- फिर Upload Documents पर टैप करें.
- इसके बाद मेन्यू बटन के आगे सबसे ऊपर अपलोड बटन पर टैप करें.
- फिर एक पॉप-अप आएगा जिसमें आपको फाइल्स का एक्सेस देना होगा.
- इसके बाद, आप जो अपलोड करना चाहते हैं, उसके आधार पर दूसरी ऐप्स से फाइल का चुनाव करें.
- अब Files का चुनाव करें और अपलोड पर टैप करें.
- ये फाइलें Uploaded Documents में उपलब्ध होंगी.
Written By:
ज़ीबिज़ वेब टीम
Updated: Mon, Sep 05, 2022
11:50 AM IST
11:50 AM IST
नई दिल्ली
ट्रेंडिंग न्यूज़