7th Pay Commission: इस राज्य के सरकारी कर्मचारियों को मिला तोहफा, 3% बढ़ा महंगाई भत्ता
7th Pay Commission: इस राज्य की सरकार ने सरकारी कर्मचारियों को बड़ी खुशखबरी दी है. सरकार ने महंगाई भत्ते में 3 फीसदी का इजाफा किया है.
7th Pay Commission: महाराष्ट्र सरकार ने अपने राज्य के सरकारी कर्मचारियों को बड़ी खुशखबरी दी है. महाराष्ट्र सरकार ने सरकारी कर्मचारियों (Government Employee) के महंगाई भत्ते (Dearness Allowance) में 3 फीसदी का इजाफा करने का ऐलान किया है. महाराष्ट्र सरकार ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी. महाराष्ट्र सरकार की ओर से महंगाई भत्ते में 3 फीसदी बढ़ाने के बाद राज्य कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 31 फीसदी से बढ़ाकर 34 फीसदी हो गया है. महाराष्ट्र के राज्य सरकार के कर्मचारियों को बढ़े हुए महंगाई भत्ते का फायदा अगस्त 2022 से मिलने लगेगा.
मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने किया ऐलान
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कैबिनेट बैठक में महंगाई भत्ते को बढ़ाने का ऐलान किया है. महंगाई भत्ते के ऐलान के बाद महाराष्ट्र के सरकारी कर्मचारियों की सैलरी में 3 फीसदी बढ़ोतरी के साथ ज्यादा सैलरी मिलेगी.
राज्य शासकीय कर्मचाऱ्यांसाठी केंद्र शासनाच्या धर्तीवर महागाई भत्त्यात ३ टक्क्यांनी वाढ करण्याचा निर्णय मुख्यमंत्री @mieknathshinde यांनी मंत्रिमंडळ बैठकीनंतर जाहीर केला. ही वाढ ऑगस्ट २०२२ पासून रोखीने देण्यात येईल. यामुळे आता #महागाईभत्ता ३१ वरुन ३४ टक्के होणार आहे. pic.twitter.com/O24O3iuhPb
— MAHARASHTRA DGIPR (@MahaDGIPR) August 16, 2022
छत्तीसगढ़ सरकार ने भी बढ़ाया भत्ता
TRENDING NOW
बता दें कि मंगलवार को छत्तीसगढ़ सरकार ने भी महंगाई भत्ते में इजाफा किया था. छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य सरकार के कर्मचारियों के महंगाई भत्ते (DA) में 6 फीसदी का इजाफा करने की घोषणा की थी. राज्य सरकार द्वारा महंगाई भत्ते (Dearness Allowance) को बढ़ाकर 28 फीसदी कर दिया गया है.
मुख्यमंत्री कार्यालय (CMO) द्वारा अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर पोस्ट किए गए एक सर्कुलर में कहा गया है कि राज्य सरकार के कर्मचारियों को इस साल मई से सातवें वेतन आयोग (7th Pay Commission) के तहत 22 प्रतिशत और छठे वेतन आयोग (6th Pay Commission) के तहत 174 प्रतिशत डीए दिया रहा है.
सैलरी का हिस्सा होता है DA
बता दें कि महंगाई भत्ता सैलरी का ही एक हिस्सा होता है. ये बेसिक सैलरी का ही एक हिस्सा होता है. महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी से महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ राज्य के सरकारी कर्मचारियों को सैलरी में बड़ा फायदा मिलेगा. इसके अलावा गुजरात सरकार ने भी महंगाई भत्ते में 3 फीसदी का इजाफा करने का ऐलान किया था.
01:33 PM IST