महंगाई भत्ता बढ़ने से अगले महीने से कितनी बढ़कर आएगी सैलरी, जानिए पूरा कैलकुलेशन
सरकारी कर्मचारी जिस अच्छी खबर का इंतजार कर रहे थे, वह आ गई है. मोदी सरकार ने महंगाई भत्ते (DA) में बढ़ोतरी का ऐलान किया है. इस बार सरकार ने 4% DA बढ़ाया है. इससे कर्मचारियों की सैलरी 10 हजार रुपए महीना तक बढ़ जाएगी.
इससे लेवल 1 स्तर के कर्मचारी का TA 67.50 रुपए से लेकर 360 रुपए महीना तक बढ़ जाएगा. (Dna)
इससे लेवल 1 स्तर के कर्मचारी का TA 67.50 रुपए से लेकर 360 रुपए महीना तक बढ़ जाएगा. (Dna)
सरकारी कर्मचारी जिस अच्छी खबर का इंतजार कर रहे थे, वह आ गई है. मोदी सरकार ने महंगाई भत्ते (DA) में बढ़ोतरी का ऐलान किया है. इस बार सरकार ने 4% DA बढ़ाया है. इससे कर्मचारियों की सैलरी 10 हजार रुपए महीना तक बढ़ जाएगी.
आल इंडिया अकाउंट एंड आडिट कमेटी के जनरल सेक्रेटरी एचएस तिवारी ने बताया कि 4% DA बढ़ने के मायने हैं कि लेवल 1 के कर्मचारी, जिसका बेसिक 18000 रुपए प्रति माह है, उसकी सैलरी में 900 रुपए महीना की बढ़ोतरी होगी. जबकि कैबिनेट सचिव स्तर के अधिकारी की सैलरी में 10 हजार रुपए महीने का हाइक होगा.
एचएस तिवारी के मुताबिक महंगाई भत्ता बढ़ने के साथ सरकारी कर्मचारियों का ट्रैवेल अलाउंस (TA) भी बढ़ेगा. इससे लेवल 1 स्तर के कर्मचारी का TA 67.50 रुपए से लेकर 360 रुपए महीना तक बढ़ जाएगा.
Union Cabinet Sources: Union Cabinet approves 4% increase in Dearness Allowance (DA) for Central Government employees.
— ANI (@ANI) March 13, 2020
TRENDING NOW
दूसरी बार सबसे ज्यादा फायदा
पिछली बार कर्मचारियों का DA बढ़कर 17 फीसदी हुआ था. अब 4% की बढ़ोतरी से यह बढ़कर 21% हो गया है. 2016 में 7वां वेतनमान लागू होने के बाद DA में दूसरी बार यह सबसे बड़ी बढ़ोतरी होगी. यानि केंद्रीय कर्मचारियों को 3 साल में दूसरी बार सबसे ज्यादा फायदा हुआ है. राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद, यूपी के संयोजक आरके वर्मा ने भी कहा कि इस बार DA में ज्यादा बढ़ोतरी होने की उम्मीद थी. लेकिन 4% भी अच्छी बढ़ोतरी थी.
क्या है आधार वर्ष
लेबर विभाग की आधिकारिक वेबसाइट labourbureau.gov.in पर बताया गया है कि AICPI के लिए आधार वर्ष 2001 है.
ऐसे होती है गणना
महंगाई भत्ते का प्रतिशत = {(बीते 12 माह के All-India Consumer Price Index (बेस ईयर-2001=100) का औसत -115.76)/115.76}x100. अब नए फॉर्मूले में आधार वर्ष 2001 के बजाय 2016 हो जाएगा.
03:17 PM IST