7वां वेतन आयोग : DA 3% बढ़ाने के साथ ड्यूटी भत्ता भी बढ़ाया, 1 लाख से ज्यादा कर्मचारियों को होगा फायदा
यूपी सरकार ने अपने हजारों होमगार्ड (Home Guard) स्वयं सेवकों को त्योहार से पहले बड़ी सौगात दी है. सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर उनका Duty भत्ता 100 रुपए महीना बढ़ा दिया है. साथ ही 12 फीसदी महंगाई भत्ता (Dearness Allowance, DA) भी मिलेगा.
आवास विकास परिषद के पेंशनर्स के DA में बढ़ोतरी कर दी है. उन्हें अब 12% DA मिलेगा. (DA)
आवास विकास परिषद के पेंशनर्स के DA में बढ़ोतरी कर दी है. उन्हें अब 12% DA मिलेगा. (DA)
यूपी सरकार ने अपने हजारों होमगार्ड (Home Guard) स्वयं सेवकों को त्योहार से पहले बड़ी सौगात दी है. सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर उनका Duty भत्ता 100 रुपए महीना बढ़ा दिया है. साथ ही 12 फीसदी महंगाई भत्ता (Dearness Allowance, DA) भी मिलेगा. यानि कुल 672 रुपए मिलेंगे. इसका फायदा 1 लाख से अधिक होमगार्ड को होगा. इसके साथ ही सरकार ने आवास विकास परिषद के पेंशनर्स के DA में बढ़ोतरी कर दी है. उन्हें अब 12% DA मिलेगा.
होमगार्ड को एरियर भी
होमगार्ड को यह ड्यूटी भत्ता 6 दिसंबर 2016 से मिलेगा. ड्यूटी भत्ते का नकद भुगतान सितंबर से शुरू कर दिया गया है. एरियर के भुगतान के लिए अलग से आदेश बाद में जारी होगा.
आवास विकास के 400 पेंशनर
यूपी आवास विकास परिषद में DA बढ़ने से 400 पेंशनरों को इसका फायदा मिलेगा. सहायक आवास आयुक्त (प्रशासन) देश दीपक सिंह के आदेश के मुताबिक 7वें वेतनमान का लाभ पा रहे पेंशनरों को अब 12 प्रतिशत DA भी मिलेगा. यह व्यवस्था एक जनवरी 2019 से लागू कर रिवाइज दरों पर पेंशनरों को भुगतान किया जाएगा.
TRENDING NOW
1.1 करोड़ लोगों का बढ़ेगा DA
केंद्र सरकार के 1.1 करोड़ केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनरों को भी अपने DA बढ़ने का इंतजार है. इस बार DA में सर्वाधिक 5% की बढ़ोतरी संभव है. अगर बढ़ोतरी 5 प्रतिशत हुई तो 7वां वेतनमान पा रहे एक कर्मचारी की सैलरी 900 रुपए से लेकर 12500 रुपए महीना तक बढ़ जाएगी.
दशहरे के पहले बढ़ेगा DA
जून का DA 17.09% रहा है जबकि जनवरी में यह 13.39 प्रतिशत था. दिसंबर में यह और कम था. इसीलिए सरकार ने जनवरी 2019 से DA में 3% की बढ़ोतरी की थी. एचएस तिवारी ने कहा कि वैसे भी केंद्र सरकार DA में बढ़ोतरी का ऐलान दशहरे के पहले करती है.
01:56 PM IST