18 Months DA Arrear: महंगाई भत्ते के एरियर को लेकर न हों कन्फ्यूज! केंद्रीय कर्मचारियों के लिए आया बड़ा अपडेट
18 Months DA Arrear:: 18 महीने का महंगाई भत्ते का एरियर (DA Arrear) केंद्रीय कर्मचारियों को नहीं दिया जाएगा. ये उस डेढ़ साल का एरियर (DA Arrear payment) है, जब सरकार ने कोरोना वायरस महामारी के चलते महंगाई भत्ते को फ्रीज किया गया था.
18 Months DA Arrear: सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ा अपडेट जारी किया है. साथ ही ये अपडेट उन खबरों को लेकर भी है, जो 18 महीने के एरियर को लेकर भ्रम फैलाए हुए हैं. साल 2020 से अटके 18 Months DA Arrear का पैसा नहीं मिलेगा. कोविड-19 संक्रमण के टाइम पर रोका गया डियरनेस अलाउंस (Dearness allowance) यानि महंगाई भत्ते (DA) की तीन किस्त का भुगतान हो चुका है. लेकिन, उस अवधि के लिए एरियर की कोई रकम देने का विचार नहीं हो रहा है. 18 महीने के DA एरियर का इंतजार कर रहे केंद्रीय कर्मचारियों को इस संबंध में पहले ही बताया जा चुका है. लेकिन, अभी भी कई खबरों से उन्हें कन्फ्यूजन हो रहा है. ऐसे में DA एरियर को लेकर कन्फ्यूज नहीं होना है. जनवरी 2020 से जून 2021 तक रोके गए DA का एरियर देने पर सरकार कोई विचार नहीं कर रही है.
वित्त मंत्रालय ने ठुकरा दिया था DA Arrear का प्रस्ताव
18 महीने का महंगाई भत्ते का एरियर (18 Months DA Arrear ) केंद्रीय कर्मचारियों को नहीं दिया जाएगा. ये उस डेढ़ साल का एरियर (DA Arrear payment) है, जब सरकार ने कोरोना वायरस महामारी (Covid-19 Pandemic) के चलते महंगाई भत्ते (Dearness allowance) को फ्रीज किया गया था. लेकिन, केंद्र सरकार साफ कर चुकी है कि एरियर देने पर कोई विचार नहीं है. वित्त मंत्रालय ने भी पेंशनभोगियों (Pensioners) से तत्काल राहत कार्य के लिए कोविड-19 महामारी के वक्त रोकी गई महंगाई राहत (Dearness Relief Arrear) की 3 किस्तों को जारी करने के अनुरोध को ठुकरा दिया था.
34000 करोड़ रुपए था DA एरियर का बकाया
अनुमान है कि केंद्रीय कर्मचारियों के लिए DR (पेंशनर्स के लिए) और महंगाई भत्ता (DA-कर्मचारियों के लिए) के एरियर की कुल राशि लगभग 34,000 करोड़ रुपए थी. पेंशन नियमों की समीक्षा के लिए स्वैच्छिक एजेंसियों की स्थाई समिति (Standing Committee on Voluntary Agencies) की 32वीं बैठक में व्यय विभाग (DOI) के एक प्रतिनिधि ने स्पष्ट किया कि पिछले DA और DR की एरियर राशि को जारी नहीं किया जाएगा. बता दें, DOI केंद्रीय वित्त मंत्रालय की ही एक ब्रांच है.
किसका कितना बकाया था DA एरियर?
TRENDING NOW
अनुमान के तौर पर 18 Months DA Arrear में केंद्रीय कर्मचारी (Kendriye Karmchari) जिनका न्यूनतम ग्रेड पे 1800 रुपए (लेवल-1 बेसिक पे स्केल रेंज 18000 से 56900) को 4320 रुपए [{18000 का 4 फीसदी} X 6] का एरयिर बनता है. वहीं, [{56900 का 4 फीसदी}X6] वालों को 13656 रुपए बनता है. 7वें वेतन आयोग (7th Pay Commission) के तहत मिनिमम ग्रेड पे (Pay grade for CG employees) पर केंद्रीय कर्मचारियों का जुलाई से दिसंबर 2020 तक DA एरियर 3,240 रुपए [{18,000 का 3 फीसदी}x6] बकाया था. वहीं, [{56,9003 रुपए का 3 फीसदी}x6] वालों को 10,242 रुपए बकाया था. वहीं, जनवरी से जुलाई 2021 के बीच DA एरियर की गणना करें तो 4,320 [{ 18,000 रुपए का 4 फीसदी}x6] बकाया था. वहीं, [{₹56,900 का 4 फीसदी}x6] का 13,656 रुपए बकाया था. इसे रिलीज करने से सरकार ने इनकार कर दिया है.
10:52 AM IST