₹5000 की SIP पहले 6 सालों में 5 लाख, अगले 3 साल में 10 लाख और उसके अगले 3 साल में 16 लाख बना; जानें पूरा कैलकुलेशन
SIP Compounding benefits: जैसा कि हम जानते हैं फाइनेंशियल एक्सपर्ट्स हमेशा SIP करने की सलाह देते हैं. SIP का सबसे बड़ा फायदा कम्पाउंडिंग का है. 5000 रुपए की SIP पहले 6 सालों में 5 लाख बनता है. अगला 5 लाख केवल 3 साल में बन जाता है.
SIP Compounding benefits: सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान जिसे SIP कहते हैं, यह निवेश का सबसे शानदार तरीका माना जाता है. फाइनेंशियल एक्सपर्ट की सलाह होती है कि हर किसी को लंबी अवधि के लिए हर महीने निश्चित राशि जमा करनी चाहिए. कम्पाउंडिंग बेनिफिट के कारण लंबी अवधि में छोटी रकम आपके लिए एक बड़ा सा फंड तैयार करता है. इस फंड का इस्तेमाल आप अपने रिटायरमेंट, घर खरीदने, कार खरीदने, बच्चों की पढ़ाई समेत अन्य बड़े फाइनेंशियल लक्ष्यों को हासिल करने में कर सकते हैं. निवेशकों को यह बात अच्छे से समझ में आ गई है, इसलिए दिसंबर महीने में SIP का आंकड़ा पहली बार 13500 करोड़ के पार पहुंच गया है.
कम्पाउंडिंग बेनिफिट के कारण SIP का क्रेज
SIP की मदद से निवेश करने पर सबसे बड़ा फायदा कम्पाउंडिंग का मिलता है. इसके अलावा निवेश की शुरुआत कम पैसे से भी की जा सकती है. लॉन्ग टर्म के लिए जब निवेश करते हैं तो महंगाई को भी ध्यान में रखना होता है. इसके अलावा रुपए की वैल्यु घटने की संभावना से भी इनकार नहीं किया जा सकता है. इसकी मदद से आप बड़े सपने पूरे कर सकते हैं. इससे इतर यह इमरजेंसी फंड की तरह भी काम करेगा और निवेश का यह तरीका बहुत आसान भी है. इस आर्टिकल में आपको बताएंगे कि कैसे 5000 रुपए की SIP से आप अगले कुछ सालों में लाखों का फंड तैयार कर सकते हैं. कम्पाउंडिंग का उचित लाभ उठाना है तो निवेश की शुरुआत जल्द करनी चाहिए.
6 साल में बनेगा 5 लाख का फंड
मान लीजिए कि आपने एक म्यूचुअल फंड में 5000 रुपए की SIP शुरू की. आपका औसत रिटर्न 12 फीसदी है जो मुश्किल नहीं है. 6 साल बाद आफका टोटल फंड 5.28 लाख रुपए का हो जाता है. 5 सालों में आपकी कुल जमा राशि 3.6 लाख रुपए होती है. रिटर्न 1.68 लाख के करीब होती है. कुल मिलाकर आपका फंड 5.28 लाख रुपए का तैयार होता है.
3 साल के लिए SIP बढ़ाने पर फंड 10 लाख का बनेगा
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
इस SIP को अगर अगले 3 सालों के लिए और चलाते हैं तो आपका टोटल फंड करीब 10 लाख रुपए का बन जाता है. 9 सालों में आपकी कुल जमा राशि 5.4 लाख रुपए होती है. रिटर्न 4.35 लाख रुपए का होगा. टोटल रिटर्न 9.75 लाख रुपए का होगा.
अगले 3 साल में फंड 16 लाख के पार
अगर आप इस निवेश को अगले 3 सालों के लिए और जारी रखते हैं तो आपका टोटल रिटर्न 16 लाख रुपए से ज्यादा का होगा. 12 सालों के दौरान आपकी कुल जमा राशि 7.2 लाख रुपए होगी. रिटर्न 8.92 लाख रुपए का होगा. टोटल वैल्यु 16.11 लाख रुपए होती है. ऊपर के कैलकुलेशन से साफ पता चलता है कि SIP जितना लंबा होगा, कम्पाउंडिंग का लाभ उतना ज्यादा मिलेगा. यही वजह है कि निवेश की शुरुआत जल्द से जल्द करें, ताकि कम्पाउंडिंग का ज्यादा लाभ उठा सकें.
(डिस्क्लेमर: म्यूचुअल फंड में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें)
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
02:30 PM IST