ये हैं नौकरी करते हुए सैलरी से भी ज्यादा पैसे कमाने के 5 तरीके, आपके एंप्लॉयर को भी नहीं होगा ऐतराज
अगर आप भी एक नौकरीपेशा हैं और अतिरिक्त पैसा कमाने की सोच रहे हैं तो आइए जानते हैं नौकरी करते हुए कैसे कमाएं सैलरी (Salary) से भी ज्यादा पैसे. ये 5 तरीके आपको पैसिव इनकम (Passive Income) कमाने में मदद करेंगे.
)
10:27 AM IST
हर कोई चाहता है कि वह खूब सारा पैसा कमाए, लेकिन यह इतना आसान नहीं. अधिकतर लोग नौकरी करते हैं और नौकरी में पैसे कमाने की कुछ सीमाएं होती हैं. इसमें बिजनेस (Business) की तरह अचानक कमाई कई गुना नहीं बढ़ सकती है. अगर आप भी एक नौकरीपेशा हैं और अतिरिक्त पैसा कमाने की सोच रहे हैं तो आइए जानते हैं नौकरी करते हुए कैसे कमाएं सैलरी (Salary) से भी ज्यादा पैसे. ये 5 तरीके आपको पैसिव इनकम (Passive Income) कमाने में मदद करेंगे.
1- एंजेल इन्वेस्टमेंट
आज के वक्त में स्टार्टअप कल्चर तेजी से बढ़ रहा है. हालांकि, बहुत सारे लोग स्टार्टअप शुरू करने की ताकत नहीं जुटा पाते हैं, लेकिन उनके पास कुछ अतिरिक्त पैसे होते हैं, जो वह बिजनेस में लगा सकते हैं. अगर आप भी ऐसे ही लोगों में आते हैं तो आपको उन लोगों की तलाश करनी चाहिए जो स्टार्टअप शुरू करने की सोच रहे हैं और जो आपको भी स्टार्टअप या बिजनेस में सफल होने लायक लगते हैं. आप ऐसे लोगों के बिजनेस में पैसा लगाकर एंजेल निवेशक बन सकते हैं और सैलरी के अलावा कुछ अतिरिक्त कमाई कर सकते हैं.
2- दोस्तों-रिश्तेदारों को लोन
आपने भी कई बार देखा होगा कि आपके किसी दोस्त या रिश्तेदार को पैसों की जरूरत होती है, जिसके लिए वह बैंक का रुख करते हैं. अगर आपको पूरा यकीन है कि यह दोस्त या रिश्तेदार समय से पूरा पैसा चुका सकते हैं तो आप उन्हें लोन देकर उस पर ब्याज कमा सकते हैं. यह दोनों के लिए फायदे का सौदा बन सकता है. अगर आप एफडी में निवेश करते हैं तो आपको इस वक्त ज्यादा से ज्यादा 7-8 फीसदी ब्याज मिलेगा, वहीं कर्ज लेने में आपके दोस्त के कम से कम 13-15 फीसदी ब्याज चुकाना होगा. ऐसे में अगर आप उसे 10-11 फीसदी की दर पर लोन दे दें, तो दोनों का ही फायदा है. प्रोसेसिंग फीस भी नहीं लगेगी.
3- शेयर बाजार और म्यूचुअल फंड
TRENDING NOW
)
'Success Story' बनी बर्बादी की वजह! ₹8 लाख महीना कमाता था ये ऑटो ड्राइवर, बिना ऑटो चलाए, जानिए क्या हुई गड़बड़
)
बुरे फंसोगे! इन 10 ट्रांजेक्शन पर Income Tax रखता है बाज की नजर, नंबर 7 वाली गलती तो अक्सर कर ही देते हैं लोग
)
Sharekhan के ये 5 सॉलिड शेयर लॉन्ग टर्म में कराएंगे धांसू कमाई! 39% तक के अपसाइड के लिए तुरंत करें खरीदारी
)
₹20,000 की नौकरी वाले भी बनेंगे Crorepati! सिर्फ 7 स्टेप याद रखें और पैसा लगाकर भूल जाएं, हाथ आएंगे ₹10589741
)
CIBIL Score भले ही 850 क्यों ना हो, बैंक को दिखीं ये 5 चीजें तो लोन रिजेक्ट, तीसरी गलती तो अक्सर करते हैं लोग!
)
8th CPC Salary Calculator: लेवल-3 GP-2000 वालों की मौज! बेसिक, फिटमेंट फैक्टर, HRA, TA, कितनी होगी Net Salary?
)
NueGo ने इस रूट पर शुरू की इलेक्ट्रिक बस सर्विस; प्रीमियम सीट, कंफर्ट और सेफ्टी का भरोसा, टिकट प्राइस बस इतना...
)
7th CPC: केंद्रीय कर्मचारियों का लगेगा JackPot! जुलाई में होगा इतना बड़ा DA Hike, 57% से ऊपर पहुंचा, आगे क्या?
)
एक या दो नहीं, पूरी 46 जगह से आपकी कमाई पर नजर रखता है Income tax department! जरा सी भी हुई चूक तो आएगा नोटिस
)
एक 45% तो दूसरा देगा 46% का बंपर रिटर्न, मार्केट से पीटना है पैसा तो नोट कर लीजिए इन दो बिगबुल स्टॉक्स के नाम
अगर आप शेयर बाजार में रुचि रखते हैं तो पैसिव इनकम कमाने के लिए यह भी एक अच्छा जरिया है. आप थोड़ी रिसर्च कर के अच्छे शेयर चुन सकते हैं और उनमें पैसे लगा सकते हैं. हालांकि, शेयर बाजार में पैसा तभी लगाएं, जब आप थोड़ा रिस्क उठाने की ताकत रखते हैं. अगर आप बहुत कम रिस्क उठा सकते हैं तो आप म्यूचुअल फंड का विकल्प चुन सकते हैं. शेयर बाजार और म्यूचुअल फंड से आप औसतन 12-13 फीसदी का रिटर्न कमा सकते हैं. अगर आप अच्छे शेयर चुन पाते हैं तो आपको और भी ज्यादा फायदा हो सकता है.
4- म्यूजिक या मूवी रॉयल्टी
अगर आप चाहे तो म्यूजिक या मूवी रॉयल्टी में भी निवेश कर सकते हैं. पैसिव इनकम कमाने का यह भी एक यूनीक तरीका है. अगर आप सोच रहे हैं कि इसके लिए म्यूजिक या मूवी आपको बनानी होगी, तो ऐसा नहीं है. बहुत सारे आर्टिस्ट अपनी भविष्य की रॉयल्टी का कुछ हिस्सा निवेशकों को बेचते हैं. आपको सिर्फ ऐसे लोगों की तलाश करनी है, जिसके बाद आप इसमें निवेश कर सकते हैं और भविष्य की रॉयल्टी से पैसे कमा सकते हैं.
5- ई-बुक लिखना और बेचना
अगर आपको लिखने का शौक है तो आप ई-बुक लिखकर उसे बेच सकते हैं. एक बार अगर आपकी ई-बुक तैयार हो जाती है तो फिर वह सालों तक आपको पैसे कमाकर दे सकती है. हालांकि, पैसिव इनकम कमाने का ये तरीका सिर्फ उन्हीं के लिए फायदे वाला साबित हो सकता है, जिन्हें लिखने का शौक हो.
10:27 AM IST