Unclaimed Deposit: बिना दावे वाली रकम का पता लगाना हुआ आसान, RBI के इस पोर्टल से जुड़े 30 बैंक
UDGAM portal: बिना दावे वाली जमा राशि मार्च, 2023 तक कुल 42,270 करोड़ रुपये थी.
UDGAM portal: बैंकों में जमा अनक्लेम्ड पैसा निकालना और पता लगाना हुआ आसान हो गया है. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने कहा कि 30 बैंक लोगों को उद्गम पोर्टल (UDGAM portal) के माध्यम से बिना दावे वाली जमा राशि/खातों का पता लगाने की सुविधा दे रहे हैं. बाकी बचे बैंक भी इसमें शामिल होने की प्रक्रिया में हैं. उद्गम (UDGAM) यानी बिना दावे वाली जमा के बारे में सूचना तक पहुंचने का एंट्री गेट ऑनलाइन पोर्टल है. इसे आरबीआई ने बनाया है. इसके जरिये रजिस्टर्ड यूजर्स को सेंट्रलाइज्ड तरीके से एक ही स्थान पर कई बैंकों में बिना दावे वाली जमा राशि/खातों का पता लगाने की सुविधा दी गयी है.
बिना दावे वाली सभी जमा राशि/खातें आरबीआई के जमाकर्ता शिक्षा और जागरूकता (DEA) फंड का हिस्सा हैं. इनके बारे में उद्गम पोर्टल (UDGAM portal) के जरिये जानकारी प्राप्त की जा सकती है.
पोर्टल से जुड़े 30 बैंक
केंद्रीय बैंक ने उद्गम पोर्टल (UDGAM portal) पर जारी बार-बार पूछे जाने वाले प्रश्नों की सूची में कहा, उद्गम पोर्टल से 4 मार्च, 2024 तक 30 बैंक जुड़े हैं. आरबीआई के जमाकर्ता शिक्षा और जागरूकता फंड में लगभग 90% बिना दावे वाली जमा (मूल्य के संदर्भ में) इन्हीं बैंकों में है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
ये भी पढ़ें- ऑर्डर मिलते ही भागा ये स्मॉलकैप IT Stock, कमजोर बाजार में 10% उछला, सालभर में दिया 65% रिटर्न
UDGAM पोर्टल पर ऐसे करें रजिस्ट्रेशन
जानकारी के लिए उपयोगकर्ता को अपना नाम और मोबाइल नंबर देकर पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करना जरूरी है. पोर्टल एक ही स्थान पर कई बैंकों में बिना दावे वाली जमा राशि/खातों के बारे में पता लगाने की सुविधा प्रदान करता है. साथ ही प्रत्येक बैंक के दावे/निपटान प्रक्रिया के बारे में जानकारी देता है.
42,270 करोड़ रुपये पड़े हैं लावारिस
FAQ में कहा गया है, बिना दावे वाली जमा राशि पर केवल संबंधित बैंक से ही दावा किया जा सकता है. बिना दावे वाली जमा राशि मार्च, 2023 तक कुल 42,270 करोड़ रुपये थी.
ये भी पढ़ें- कमजोर बाजार में कंस्ट्रक्शन कंपनी को मिले ₹659 करोड़ के 2 ऑर्डर, 1 साल में शेयर ने दिया 135% रिटर्न
09:24 PM IST