UPTET 2018 परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी, यहां से ऐसे करें डाउनलोड
यहां यह भी बता दें कि निरस्त 44,135 अभ्यर्थियों के फॉर्म की सूची कारण के साथ वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है.
परीक्षा 18 नवंबर को प्राथमिक शिक्षकों के लिए सुबह 10 से 12.30 बजे तक होगी (फाइल फोटो)
परीक्षा 18 नवंबर को प्राथमिक शिक्षकों के लिए सुबह 10 से 12.30 बजे तक होगी (फाइल फोटो)
UPTET 2018: अगर आपने उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (UPTET) 2018 के लिए आवेदन किया है तो यह आपके लिए जरूरी खबर है. इस परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र जारी कर दिए गए हैं. उम्मीदवार विभाग की आधिकारिक वेबसाइट www.upbasiceduboard.gov.in से अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं. जैसा कि आपको ज्ञात है कि इस बार करीब 17.80 लाख उम्मीदवार UPTETपरीक्षा में अपनी क्षमता आजमाएंगे. यहां यह भी बता दें कि निरस्त 44,135 अभ्यर्थियों के फॉर्म की सूची कारण के साथ वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है. यह परीक्षा 18 नवंबर को प्राथमिक शिक्षकों के लिए सुबह 10 से 12.30 बजे तक होगी और उच्च प्राथमिक स्तर की परीक्षा दोपहर 2.30 से शाम 5 बजे तक होगी.
UPTET 2018 परीक्षा एडमिट कार्ड ऐसे डाउनलोड करें
सबसे पहले विभाग की आधिकारिक वेबसाइट www.upbasiceduboard.gov.in विजिट करें
इसके बाद दिख रहे लिंक जिसमें लिखा है 'परीक्षा हेतु प्रवेश-पत्र प्रिंट करें' पर क्लिक करें
अब जो विकल्प सामने होगा उसमें अपना रजिस्ट्रेशन नंबर डालें. फिर आगे बढ़ें पर क्लिक करें.
TRENDING NOW
परीक्षा केंद्र पर उम्मीदवार इस बात का ध्यान रखें
संबंधित और मान्य दस्तावेज अवश्य ले जाएं
प्रवेश पत्र के साथ अभ्यर्थी को अपने ऑनलाइन आवेदन में अंकित फोटोयुक्त पहचान पत्र तथा प्रशिक्षण योग्यता के प्रमाण-पत्र या किसी भी सेमेस्टर के अंकपत्र की मूल प्रति साथ लाना अनिवार्य है. उसके बिना आप परीक्षा में बैठने से वंचित हो सकते हैं
05:09 PM IST