UPSC मेंस 2019 का रिजल्ट घोषित, 27 फरवरी को होगा इंटरव्यू
यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) ने मंगलवार को UPSC मेंस परीक्षा 2019 के परिणाम घोषित कर दिए हैं. जिन अभ्यर्थियों ने 20 से 29 सितम्बर 2019 के बीच UPSC मेंस परीक्षा 2019 में हिस्सा लिया है वो कमीशन की वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं. कमीशन ने रिजल्ट पीडएफ (PDF) फॉर्मेट में अपलोड किया है. जिन अभ्यर्थियों का नाम इस लिस्ट में है वे सभी सफल उम्मीदवार हैं.
UPSC ने घोषित किए मेंस के रिजल्ट (फाइल फोटो)
UPSC ने घोषित किए मेंस के रिजल्ट (फाइल फोटो)
यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) ने मंगलवार को UPSC मेंस परीक्षा 2019 के परिणाम घोषित कर दिए हैं. जिन अभ्यर्थियों ने 20 से 29 सितम्बर 2019 के बीच UPSC मेंस परीक्षा 2019 में हिस्सा लिया है वो कमीशन की वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं. कमीशन ने रिजल्ट पीडएफ (PDF) फॉर्मेट में अपलोड किया है. जिन अभ्यर्थियों का नाम इस लिस्ट में है वे सभी सफल उम्मीदवार हैं.
जल्द भेजा जाएगा इंटरव्यू का लेटर
UPSC की ओर से पर्सनेलिटी टेस्ट (इंटरव्यू) से सभी सफल कैंडिडेट्स को 27 जनवरी 2020 तक ई सम्मन लेटर भेज दिया जाएगा. ये लेटर कमीशन की आधिकारिक वेबसाइट www.uosc.gov.in और https://www.upsconline.in. से डाउनलोड किया जा सकेगा. इस बात का ध्यान रहे कि कैंडिडेट इंटरव्यू की डेट को बदलने की मांग नहीं कर सकते हैं. अगर कोई कैंडिडेट इंटरव्यू की डेट पर नहीं पहुंचता है तो उसे अपसेंट मान लिया जाएगा.
दिक्कत हो तो यहां करें संपर्क
अगर कोई कैंडिडेट अपना ई सम्मन लेटर डाउनलोड नहीं कर पा रहा है तो उसे तुरंत कमीशन के इन फोन नम्बरों 011-23385271, 011-23381125, 011-23098543 or Fax No. 011-23384472 पर संपर्क करना होगा. आप यहां csm-upsc@nic.in मेल करके भी अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं.
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
इन सेवाओं के लिए होगा चयन
इस परीक्षा के तहत इंडियन एडमिस्ट्रेडिव सर्विस (IAS), इंडियन फॉरन सर्विस (IFS), इंडियन पुलिस सर्विस (IPS) और सेंट्रल सर्विस ग्रुप ए और बी का चयन किया जाएगा. सभी परिक्षार्थियों को उनके अंक और चयन के आधार पर कैडर और सर्विस मिल सकेगी.
असफल परिक्षार्थियों की मार्कशीट अपलोड होगी
जो परीक्षार्थी सफल नहीं हो सके हैं उनकी मार्कशीट को फाइनल रिजल्ट आने के 15 दिनों के अंदर कमीशन की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया जाएगा. इंटरव्यू होने के लगभग 30 दिनों के अंदर कमीशन की ओर से अंतिम परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे. सभी जानकारियों के लिए कैंडिडेट कमीशन की चेक करते रहें.
10:10 AM IST