UPSC ने जारी किया EPFO भर्ती का एडमिट कार्ड, जानिए परीक्षा पैटर्न से सिलेबस तक हर एक बात
UPSC EPFO Admit Card 2023, How to download at upsconline.nic.in: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ने कमिश्नर, प्रवर्तन अधिकारी, लेखा अधिकारी के पदों के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. जानिए कैसे डाउनलोड करें अपना एडमिट कार्ड.
UPSC EPFO Admit Card 2023, How to download at upsconline.nic.in: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) में कमिश्नर, प्रवर्तन अधिकारी, लेखा अधिकारी के पदों के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. कैंडिडेट्स अपना एडमिट कार्ड और हॉल टिकट आधिकारिक वेबसाइट upsconline.nic.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं. आपको बता दें कि परीक्षा दो जुलाई 2023 को दो शिफ्टों में आयोजित की जाएगी.
How to Download EPFO Admit Card 2023 at upsconline.nic.in: ऐसे डाउनलोड करें अपना एडमिट कार्ड
संघ लोक सेवा आयोग कर्मचारी भविष्य निधि संगठन(EPFO) में कमिश्नर, प्रवर्तन अधिकारी, लेखा अधिकारी और APFC के कुल 577 पदों का भरने का लक्ष्य रखा है. ईपीएफओ को डाउनलोड करने के लिए आप नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं.
- सबसे पहले आप यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsconline.nic.in पर जाएं.
- होम पेज पर ई एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें.
- लॉग इन विवरण दर्ज करें, इसके बाद सब्मिट के बटन को दबाएं.
- एडमिट कार्ड पीडीएफ फॉर्मेट में डाउनलोड कर लें. प्रिंट आउट निकाल लें.
EPFO Admit Card 2023, Exam Timings: जानिए कब से शुरू होगी परीक्षा
प्रवर्तन अधिकारी/ अकाउंट ऑफिसर के पदों की परीक्षा साढ़े नौ बजे से साढ़े 11 बजे तक होगी. वहीं, APFC पोस्ट का एग्जाम दो बजे से लेकर चार बजे तक चलेगा. संघ लोक सेवा का रजिस्ट्रेशन 25 फरवरी 2023 से लेकर 17 मार्च 2023 तक चला था. कुल 577 वैकेंसी में 418 प्रवर्तन अधिकारी/अकाउंट ऑफिसर पद हैं. इसके अलावा 159 असिस्टेंट प्रोविडेंट फंड कमिशनर की है. कैंडिडेट्स ज्यादा जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट को चेक करते रहें.
TRENDING NOW
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
EPFO Admit Card 2023 Examination Pattern: EO और AO पदों का परीक्षा पैटर्न
संघ लोक सेवा आयोग द्वारा ईपीफओ प्रवर्तन अधिकारी और लेखा अधिकारी पदों के लिए उम्मीदवारों का अंतिम चयन लिखित परीक्षा, इंटरव्यू के आधार पर बनी फाइनल मेरिट लिस्ट से होगा. लिखित परीक्षा का वेटेज 75 फीसदी होगा और इंटरव्यू का वेटेज 25 फीसदी होगी. परीक्षा की समयावधि दो घंटे होगी. परीक्षा में ऑब्जेक्टिव टाइप क्वेश्चेन पूछे जाएंगे. एग्जाम में निगेटिव मार्किंग होगी. सिलेबस की बात करें तो जनरल इंग्लिश, भारतीय स्वतंत्रता संग्राम, करेंट अफेयर्स, भारतीय राजव्यवस्था, अर्थशास्त्र, जनरल अकाउंटिंग प्रिंसिपल्स, इंडस्ट्रियल रिलेशन आदि विषय से जुड़े सवाल पूछे जाएंगे.
08:20 PM IST