UP TGT, PGT Recruitment 2022: यूपी टीजीटी, पीजीटी भर्ती के लिए आवेदन की लास्ट डेट बढ़ी, 4163 पदों पर होनी है भर्तियां
UP TGT PGT Recruitment 2022: पीजीटी एवं टीजीटी पदों पर अप्लाई करने की आखिरी तारीख 3 जुलाई थी, जिसे बढ़ाकर अब 10 जुलाई कर दी गई है.
कुल 4163 पदों पर होनी है भर्तियां
कुल 4163 पदों पर होनी है भर्तियां
UP TGT PGT Recruitment 2022: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड, UPSESSB ने एडेड अशासकीय विद्यालयों में पीजीटी एवं टीजीटी पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख को बढ़ा दिया है. पीजीटी एवं टीजीटी पदों पर अप्लाई करने की आखिरी तारीख 3 जुलाई थी, जिसे बढ़ाकर अब 10 जुलाई कर दी गई है.
जिन उम्मीदवारों ने अभी तक यूपी टीजीटी, पीटीटी भर्ती 2022 का आवेदन फॉर्म नहीं भरा हैं, वे 10 जुलाई तक रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन और शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि क्रमश: 10 और 13 जुलाई की गई है. यूपीएसईएसएसबी ने नोटिस जारी कर आवेदन की लास्ट डेट बढ़ाने की जानकारी शेयर की है. इससे उन उम्मीदवारों को राहत मिलेगी जिन्होंने अब तक इन पदों के लिए अप्लाई नहीं किया था.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
TRENDING NOW
कुल 4163 पदों पर होनी है भर्तियां
इस भर्ती प्रक्रिया के तहत टीजीटी पद के लिए 3539 रिक्तियां और पीजीटी पद के लिए 624 पदों पर नौकरियां दी जाएगी. 7वें वेतन आयोग की सिफारिश पर आधारित इन नौकरियों के लिए वेतन दिया जाएगा. टीजीटी और पीजीटी भर्ती में आवेदन करने के लिए अनारक्षित वर्ग और ओबीसी के लिए 750 रुपये, ईडब्लयूएस और एससी वर्ग के लिए 450 रुपये, एसटी के लिए 250 रुपये निर्धारित किए गए हैं.
आवेदन करने का ये है तरीका
इस नौकरी के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले UPSESSB के आधिकारिक वेबसाइट upsesab.pariksha.nic.in पर जाना होगा. टीजीटी/पीजीटी पदों के लिए होमपेज पर 'क्लिक हियर टू अप्लाई' पर क्लिक करना होगा. इसके बाद जिस विषय के लिए आप अप्लाई करना चाहते हैं उस विषय को सेलेक्ट कर खुद को रजिस्टर कर दें. इसके बाद रजिस्ट्रेशन को सब्मिट कर दें. फिर भर्ती के लिए आवेदन फीस जमा करना होगा.
(अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवारों से निवेदन है कि वह नोटिफिकेशन को ध्यान से पढ़ लें)
03:36 PM IST