UIDAI का नोट कर लें ये नया अपडेट, आपकी डिग्री दिला सकती है अच्छा मौका
UIDAI Latest Update: अगर आप नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो UIDAI आपके लिए एक अच्छा मौका लेकर आया है. इस जॉब पोस्ट के लिए आपको बस ये डिग्री अपने पास चाहिए.
UIDAI Latest Update: आधार बनाने वाली संस्था UIDAI ने अपने ट्विटर हैंडल से एक अहम जानकारी साझा की है. अगर आप मौजूदा समय में किसी अच्छी नौकरी की तलाश कर रह हैं तो UIDAI आपको मौका दे रहा है, अपनी संस्था में काम करने का. अगर आपका बैकग्राउंड आईटी यानी कि Information Technology से है, तो ये मौका आपके लिए बेहतर साबित हो सकता है. ये जॉब (Job At UIDAI) यूआईडीएआई की दिल्ली मुख्यालय के लिए है. बता दें कि UIDAI ने ट्विटर इस जॉब पोस्ट के बारे में बताया है और ये भी जानकारी दी है कि UIDAI अपनी दिल्ली टीम को और ज्यादा मजबूत करने वाली है, जिसको देखते हुए इस जॉब पोस्ट को निकाला गया है.
उम्मीदवार के पास होनी चाहिए ये डिग्री
UIDAI ने अपनी जॉब पोस्ट में जानकारी दी है कि इस जॉब के लिए उम्मीदवार के पास B.E/B.Tech/BBA/BCA + MBA. की डिग्री होनी चाहिए. UIDAI ने अपने ट्वीट में जानकारी दी कि इस पोस्ट के लिए एप्लाई कर रहे उम्मीदवार को EOI, LOI, RFP को बनाना और उन्हें फ्लोट करने का काम होगा.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
इसके अलावा उम्मीदवार के पास बिड प्रोसेस मैनेजमेंट, बिड्स का मूल्याकंन, कॉन्ट्रैक्ट कंप्लायंस और कॉन्ट्रैक्टस का लीगल इंटरप्रिटेशन को लेकर काम करना है. अगर ज्यादा जानकारी चाहिए तो UIDAI की वेबसाइट पर जाकर ज्यादा जानकारी जुटाई जा सकती है.
#Recruitment #UIDAI is looking for passionate professionals for the position of Deputy Manager – IT Procurement at UIDAI, Delhi to strengthen its team.
— Aadhaar (@UIDAI) December 15, 2022
Please read the job description in detail before applying.
UIDAI is an equal-opportunity employer. pic.twitter.com/JPDbO5INWL
उम्मीदवार के पास होना चाहिए इतना एक्सपीरियंस
UIDAI ने अपने पोस्ट में बताया कि उम्मीदवार के पास कम से कम 7 साल का एक्सपीरियंस होना चाहिए. हालांकि ये एक कॉन्ट्रैक्ट बेस्ड नौकरी है और इसका कार्यकाल 5 साल है. जॉब प्रोफाइल की बात करें तो ये डिप्टी मैनेजर की पोस्ट है और जॉब लोकेशन नई दिल्ली है.
03:48 PM IST