Sarkari Naukri: Lok Sabha सचिवालय में निकली वैकेंसी, लेवट 6 के मुताबिक होगा पे स्केल
Lok Sabha Secretariat Assistant Recruitment 2020: कैंडिडेट को कंप्यूटर की बेसिक नॉलेज जैसे MS Word, MS Excel और Power Point जैसी चीजों की जानकारी होनी चाहिए.
इस वैकेंसी में अप्लाई करने वाले किसी भी कैंडिडेट को परीक्षा फीस नहीं देनी है. (रॉयटर्स)
इस वैकेंसी में अप्लाई करने वाले किसी भी कैंडिडेट को परीक्षा फीस नहीं देनी है. (रॉयटर्स)
लोकसभा सचिवालय (Parliament of India) में आपके लिए सरकारी नौकरी पाने का शानदार मौका है. सचिवालय सहायक (Secretariat Assistant) पद पर निकली इस वैकेंसी (Lok Sabha Secretariat Assistant Recruitment 2020) में सैलरी लेवल 6 पे मैट्रिक्स के पे स्केल के मुताबिक मिलेगी. अगर आप इस नौकरी के लिए जरूरी योग्यता को पूरी करते हैं तो 15 मई 2020 तक ऑफलाइन अप्लाई कर सकते हैं. बता दें, इस वैकेंसी के तहत चुने गए कैंडिडेट को शुरू में तीन साल के लिए डेपुटेशन पर रखे जाएंगे.
वैकेंसी की मुख्य बातें
पद का नाम - सचिवालय सहायक
खाली सीटों की संख्या - 40 (अंग्रेजी स्ट्रीम के लिए 5 और हिंदी या दोनों भाषाओं के लिए 5 सीटें हैं)
योग्यता - ग्रेजुएट, मिनिमम 40 शब्द प्रति मिनट टाइपिंग स्पीड जरूर होनी चाहिए
उम्रसीमा - 56 साल तक की मैक्सिमम लिमिट
पे स्केल - लेवल 6 पे मेट्रिक्स के मुताबिक
जरूरी तारीख
जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, इस वैकेंसी में अप्लाई करने की आखिरी तारीख 15 मई 2020 है. लेकिन नोटिफिकेशन में कहा गया है कि रोजगार समाचार में छपे विज्ञापन की तारीख से 15 दिनों के अन्दर एप्लीकेशन फॉर्म तय पते पर पहुंच जानी चाहिए.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
ऐसे करें अप्लाई
इस पद के लिए अप्लाई करने के लिए कैंडिडेड को जारी विज्ञापन के साथ दिए गए फॉर्म के आधार पर एप्लीकेशन फॉ़र्म को जरूरी डॉक्यूमेंट के साथ निम्न पते पर भेज दें:
Ms. Swati Parwal, Deputy Secretary (E), Administration Branch-I, Lok Sabha Secretariat, Room No.615, Parliament House Annexe, New Delhi - 110 001
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
इस वैकेंसी में अप्लाई करने वाले किसी भी कैंडिडेट को परीक्षा फीस नहीं देनी है. नोटिफिकेशन में कहा गया है कि एक बार कैंडिडेट के सलेक्ट हो जाने के बाद वह अपनी उम्मीदवारी वापस नहीं ले सकता है. कैंडिडेट को कंप्यूटर की बेसिक नॉलेज जैसे MS Word, MS Excel और Power Point जैसी चीजों की जानकारी होनी चाहिए.
04:22 PM IST